बिहार

bihar

गोपालगंज में CSP लूटकांड का VIDEO आया सामने, दो लुटेरों ने 2 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 12:03 PM IST

Etv Bharat

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सीएसपी लूटकांड का विडियो आया सामने आया है. जिले के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए सीएसपी लूट कांड मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दो लुटेरे महज दो मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है. जिसके बाद लुटेरे आसानी से फरार होने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने बदमाशो की पहचान करने वालों को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह दिन दहाड़े सीएसपी केंद्र में घुस कर बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट पाट की थी. लूट पाट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है किस तरह दुकान के सामने एक पीले और काले रंग के जैकेट पर मास्क लगाए दो युवक प्रवेश कर रहे हैं. पीले रंग के जैकेट वाले युवक ने कमर से दो पिस्तौल निकाली, जिसमें एक अपने सहयोगी को देता है और एक अपने हाथ में ले लेता है. इस दौरान सीएसपी पर खड़े एक दुकानदार पर सबसे पहले पिस्तौल तान देता है. जिसके बाद दोनों मिलकर 1 लाख 86 हजार रुपये की लूट कर वहां से फरार हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें:

बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details