बिहार

bihar

बेगूसराय में चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन को कराया मुक्त, देखें VIDEO

By

Published : Nov 27, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा (encroachment on government land) करने के मामले में रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला हैं. खोदावंदपुर प्रखंड के नारायणपुर एवं सागी मौजे से प्रशासन के द्वारा सरकारी भूमि को (Encroachment removed from Narayanpur and Sagi Mauje) अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान मौके पर चेरिया बरियारपुर के सीओ योगेश दास, खोदावंदपुर बीडीओ राघवेंद्र कुमार,सीईओ अमरनाथ चौधरी, चेरिया बरियारपुर सीईओ योगेश दास,छौराही सीओ एवं खोदावंदपुर राजस्व कर्मचारी, सीआई एवं छौराही ओपी के पुलिस बल एवं चेरिया बरियारपुर तथा मंझौल ओपीं के पुलिस बल मौजूद थे.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details