बिहार

bihar

Bagaha News: शिक्षा मंत्री पर रेणु देवी का हमला, बोलीं- जिनको रामचरित मानस का ज्ञान नहीं, उनका भगवान ही मालिक है

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 7:44 PM IST

बगहा में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी

बगहा: बिहार में फिर से रामचरित मानस को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक बार फिर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड होने की बात कही है. इसके बाद से इस पर सियासी बयानबाजियां शुरू हो गई है. बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनको रामचरित मानस का ज्ञान नहीं वे कैसे सरकार चलाएंगे.भगवान ही उनका मालिक है. शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि सीएम नीतीश की नसीहत भूलकर शिक्षा मंत्री विवादित बयान दे रहे हैं तो जिसकी जितनी बुद्धि उसकी उतनी ज्ञान होती है. दरअसल वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर बगहा और वाल्मीकीनगर पहुंची. बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बगहा में बैठक की. रेणु देवी ने कहा कि मोदी सरकार के प्रति 1.40 करोड़ देशवासियों का विश्वास बढ़ा है. केंद्र की एनडीए सरकार में आज लोगों की की आस्था बढ़ी है. यूपीए सरकार में देश की अर्थव्यवस्था 11 वें पायदान पर थी, जो मोदी सरकार में छलांग लगाकर 5 वें स्थान पर पहुँची है. लिहाजा अबकी बार 400 के पार स्लोगन के साथ मिशन 2024 की तैयारी तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details