बिहार

bihar

बगहा में तलाकशुदा महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने होने वाले पति पर लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Nov 25, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 1:37 PM IST

बगहा में एक तलाकशुदा महिला (Divorced woman died in Bagaha) की मौत के बाद परिजनों ने उसके होने वाले दूसरे पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बगहा में तलाकशुदा महिला की संदिग्ध मौत
बगहा में तलाकशुदा महिला की संदिग्ध मौत

बगहा ः बिहार के बगहा में एक तलाकशुदा महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत (woman died in suspicious condition in bagaha) हो गई. हालांकि महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके होने वाले पति ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी है. लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र (Patkhauli Police Station) के नरईपुर मुहल्ला अंतर्गत वार्ड 10 की है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: तलाकशुदा महिला से शादी करना पड़ा मंहगा, पूर्व पति ने मारी गोली


दहेज के तौर पर रुपयों की थी डिमांडःमृत महिला के परिजनों ने बताया की पुष्पा का पहला पति अच्छा नहीं था इसलिए उससे तलाक हो गया था और उसकी नई जगह शादी होनी थी. जिस लड़के से शादी होनी थी वह नरईपुर के वार्ड 10 का निवासी है और उसका नाम सुरेंद्र केवट है. महिला चार दिनों से अपने होने वाले पति के यहां रह रही थी, महिला के परिजनों का कहना है कि जिस युवक से शादी होनी थी उसके द्वारा दहेज के तौर पर कुछ राशि की डिमांड की गई थी. परिजनों ने पैसा जुटा लिया था इसी बीच गुरुवार की रात महिला के होने वाले पति द्वारा सूचना दी गई की महिला की तबीयत खराब है, ऐसे में जब परिजन वहां पहुंचे तो उसे मृत पाया और गले पर निशान भी देखा.

"पुष्पा चार दिनों से अपने होने वाले पति के यहां रह रही थी. दहेज में कुछ राशि की मांग थी, हमलोग उसका इंतजाम भी कर लिए थे. इसी बीच उसकी तबीयत खराब खराब की सूचना मिली. जब वहां पहुंचे तो देखा मृत पड़ी है और उसके मुंह और नाक से खून निकला हुआ था"-मृत महिला के परिजन

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, होने वाले आरोपी पति की मां का कहना है कि रात 10 बजे के करीब उसके बेटे ने बताया कि बहु की तबीयत खराब हो गई है, जब वह जाकर देखी तो वह मर चुकी थी और पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था. मौत किस वजह से हुई इसका पता नहीं चल सका है. महिला के परिजनों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया और छानबीन में जुट गई.

Last Updated :Nov 25, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details