बिहार

bihar

रात के अंधेरे में मिठाई लेकर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, की पिटाई

By

Published : Jan 18, 2022, 9:31 PM IST

Bagaha
Bagaha ()

पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर में एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में पहुंचा था लेकिन पहले से ताक लगाये घर वालों ने उसे पकड़ लिया. वहां की पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी कर प्रेमी की न सिर्फ जमकर पिटाई की बल्कि उसे करीब 10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. यहां तक कि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा.

बगहा:पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर एक प्रेमी को अपने शादीशुदा प्रेमिका मिलने उसके घर जाना काफी महंगा पड़ गया. हुआ यह कि उसे रात में गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई (Villagers beat up lover in Bagaha) की. प्रेमी को 10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. घटना बीती रात की है. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. हालत यह हो गयी कि पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

यह मामला रामनगर थाना (Sohsa Panchayat of Ramnagar police station) क्षेत्र के सोहसा पंचायत के दुबौलिया गांव का है. गौसुल आजम नाम का प्रेमी अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर प्रेमिका के ससुराल मिठाई लेकर उससे मिलने रात के अंधेरे में पहुंचा था. इसी बीच घर वालों इन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर अगल-बगल के लोग वहां पहुंच गए. हालांकि प्रेमी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन गांव वालों कुछ दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके बाद उसे पूरी रात बंधक बनाकर रखा गया. उसकी पिटाई की गयी.

ये भी पढ़ें: गन्ने के खेत में छिपे भालू ने युवती पर किया हमला, चबा गया ललाट

प्रेमिका के ससुराल वालों का कहना है कि उन्हें पहले से ही संदेह था. इसी को लेकर परिवार वाले चुपचाप रात में पहरा दे रहे थे. तभी प्रेमी उससे मिलने पहुंचा और दोनों पकड़े गए. प्रेमी ने बताया कि बीती रात गांव के लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पिटाई भी की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही प्रेमी को थाने ले जाने की कोशिश की, तभी मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. लोगों ने पुलिस के गाड़ी को लगभग 1 घंटे से ज्यादा तक रोके रखा. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इससे लोगों में भगदड़ मच गई.

देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे मुखिया पति और सरपंच ने इसे ग्राम कचहरी का मामला बताकर प्रेमी को अपने साथ लेकर ग्राम कचहरी चले गए. वहां मामले की सुनवाई की गई. सुनवाई के बाद ग्राम कचहरी के सरपंच और मुखिया ने संयुक्त रूप से एक अनुशंसा पत्र लिखकर रामनगर थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए आग्रह किया. इसमें साफ तौर पर पंचायत और ग्राम कचहरी के कार्यक्षेत्र व अधिकार से बाहर का मामला करार दिया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई आवेदन मिलने से इंकार किया.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर BJP ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, निष्पक्ष जांच की मांग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details