बिहार

bihar

बेतिया: दीवार तोड़कर घर में घुसा बेकाबू ट्रक, बाल-बाल बचे घर वाले

By

Published : Jun 8, 2021, 9:19 PM IST

बेतिया में बेकाबू रफ्तार के चलते एक ट्रक दीवार को तोड़ते हुए घर में घुस गया. सड़क हादसे में मकान मालिक और उनके परिवार की जान बाल-बाल बच गई.

बेतिया
बेतिया

पश्चिमी चंपारण:बेतिया के मझौलिया से जगदीशपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे अर्जुन कुमार के पक्के घर से टकरा गया. जिससे घर की दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में घर वालों की जान बाल-बाल बच गई.

ये भी पढ़ें-बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत

ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. लहूलुहान चालक मैनुद्दीन को स्थानीय सरपंच पति मुन्ना कुमार चौरसिया ने जीएमसीएच बेतिया इलाज के लिए भेजा. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बाल-बाल बचे घर वाले

ये भी पढ़ें-बेतिया: वाहन चेकिंग में 500 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक
पीड़ित गृहस्वामी अर्जुन कुमार की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. क्षतिग्रस्त ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एक बाइक चालक को साइड देने के क्रम में ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित घर में घुस गया. ट्रक जगदीशपुर की तरफ जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details