बिहार

bihar

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ का हमला, बचाने पहुंचे दूसरे व्यक्ति को भी किया जख्मी

By

Published : Dec 13, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 8:02 PM IST

Tiger attacked on farmers in West Champaran
बगहा में बाघ ने किसानों पर किया हमला

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे तरुअनवा में बाघ ने किसानों पर हमला कर दिया (Tiger Attacked Farmers in Taruanwa). जिससे दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अनमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया है.

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण में बाघ ने खेत में काम रहे दो किसानों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले दो किसान गंभीर रूप से जख्मी (Two Farmers Injured in Tiger Attack) हो गये. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे लौकरिया थाना क्षेत्र के तरुअनवा गांव की है.

ये भी पढ़ें- अकूत संपत्ति जमा करने वालों में हड़कंप, 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत अब बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) से सटे तरुअनवा गांव के रहने वाले किसान पारस साह सोमवार को खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान गन्ने के खेत में छिपे बाघ बाघ ने उनके ऊपर धावा बोल दिया और हाथ पर वार कर दिया. इस दौरान पास में काम कर रहे दूसरे व्यक्ति ने उन्हें बाघ से छुड़ाने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया और वह भी घायल हो गये. इसके बाद लोगों को आता देख बाघ वहां से भाग निकला.

इस पूरे मामले में घायल पारस साह की पत्नी कलावती देवी उनके गन्ने के खेत में गए थे. वह खेत की निराई कर रहे थे. इस दौरान गन्ने के खेत मे छुपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया. उससे बचने के लिए उनके पति ने कुदाल उठायी तो बाघ ने उनके हाथ पर झपट पड़ा. इसे देखकर बगल के खेत में मौजूद एक लोग बाघ से उनके पति को बचाने पहुंचे तो उसने उन पर भी हमला कर दिया.

वहीं, घायल किसानों का इलाज कर रहे चिकित्सक सह अस्पताल उपाधीक्षक राजेश कुमार नीरज ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति की बांह से काफी खून निकल रहा था. आशंका है कि बाघ के हमले में उक्त व्यक्ति के बांह की हड्डी टूट गई हो. एक्सरे कराया जा रहा है और जरूरत पड़ी तो जिला अस्पताल रेफर कर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या हो रहा बिहार में.. विधानसभा परिसर के बाद अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 13, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details