बेतियाःबिहार के बेतिया में डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में मेडिकल स्टूडेंट भी खड़े हो गए हैं. छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जीएमसीएच गेट के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर पर कार्रवाई की मांग की. कहा कि 'डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा'
अस्पताल में हंगामा की सूचना पर नहीं आई पुलिसः दरअसल, 4 जनवरी की शाम 06:33 बजे एक ग्रामीण के द्वारा नौतन थानाध्यक्ष को कॉल कर सूचना दी गई थी कि सीएचसी नौतन में कुछ व्यक्तियों के द्वारा इलाज के दौरान हंगामा किया जा रहा है. सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इसके बार फिर पीएचसी में तैनात डॉक्टर भगवान ने थानाध्यक्ष खालिद अख्तर को फोन किया. कहा कि मेरे अस्पताल में हंगामा हो रहा है. सूचना देने के बाद भी आप नहीं आए. इसके बाद थानाध्यक्ष गुस्से में डॉक्टर को भला बुरा कहा.
डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोपः डॉक्टरों का आरोप है कि नौतन थानाध्यक्ष ने कहा कि 'हम क्यों आएंगे इतनी जल्दी. आपको पता है कि हम कहां हैं.' इसके बाद जब डॉक्टर भगवान ने थानाध्यक्ष का नाम पूछा तो थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने झल्लाकर कहा कि 'मैं नौतन थाना का SHO बोल रहा हूं. मिल जाइयेगा ना सामने तो पता चल जाएगा कि हमारा सोशल स्टेटस क्या है. नाम पुछने की औकात है तुम्हारा.' इसके बाद थानाध्यक्ष ने फोन काट दिया. इस बातचीच का एक कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.