बिहार

bihar

बगहा में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट.. विरोध करने पर महिलाओं को पीटा

By

Published : Aug 21, 2022, 6:17 PM IST

बगहा में लूट का एक मामला सामने आया है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने स्वर्णकार के घर में घुसकर लूटपाट की है. इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर घर की महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में स्वर्ण व्यवसायी के घर में लूट
बगहा में स्वर्ण व्यवसायी के घर में लूट

बगहा:बिहार के बगहा में अपराधियों का ताडंव (Bagaha Crime News) जारी है. यहां रामनगर के गोबर्धना बलुअहवा गांव में दर्जनभर हथियारबंद अपराधियों ने एक स्वर्णकार के घर में लूटपाट (Robbery In Bagaha) की है. गृहस्वामी का कहना है कि डकैतों ने नकदी और आभूषण समेत लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी.

यह भी पढ़ें:पटना के बड़े व्यवसायी के घर डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा, रवि पेशेंट गैंग का हाथ

बदमाशों ने की महिलाओं से मारपीट:जानकारी के अनुसार घटना देर रात शनिवार की है. बलुअहवा गांव में करीब दर्जन भर की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी स्वर्णकार अजय सोनी के घर पर घुस गए और उनकी तलाश करने लगे. जब व्यवसायी नहीं मिला तो घर में घुसकर पेटी-बक्सा सहित अलमीरा तोड़कर आभूषण समेत कीमती सामानों को लूट लिया. जब घर की महिलाओं ने विरोध करना चाहा तो उनके साथ बदमाशों ने मारपीट की और पहने हुए गहने भी छीन लिए. इसके बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:पटना में व्यवसायी के घर डकैती, घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट

इलाके में डैकती गिरोह काफी सक्रिय: इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पररामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम (SDPO Satyanarayan Ram) के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में डकैती की घटनाएं आम हो गयी है. डकैत गिरोह भी काफी सक्रिय है. बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती. पुलिस के अनुसार डकैती की सूचना मिली थी. पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

"बीती रात्रि अजय सोनी के घर में 10-12 की संख्या में बदमाश घर घुस गए. इसके बाद उनकी पत्नी के गहने लूट लिए. साथ ही घर का पेटी-बक्सा में रखे सामान की लूट हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. फिलहाल पीड़ित की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है" - सत्यनारायण राम, एसडीपीओ, रामनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details