बिहार

bihar

बेतिया में कमाल: भरवा दी मिट्टी, कागजों पर बनवा दी पीसीसी सड़क

By

Published : Apr 23, 2021, 8:02 AM IST

नरकटियागंज में 2017-18 में ही एक सड़क बननी थी. योजना की राशि का भुगतान हो गया. राशि की निकासी भी हो गई. यहां तक कि कागजों में भी सड़क निर्माण कार्य के पूरा होने की बात कह दी गई. लेकिन सड़क बनी ही नहीं.

इसी मुहल्ले में बननी थी सड़क
इसी मुहल्ले में बननी थी सड़क

बेतिया: नरकटियागंज के भसुरारी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में पीसीसी सड़क का निर्माण होना था. योजना 2017-18 की है. योजना की कुल राशि 1 लाख 56 हजार 500 रुपए थी. योजना के लिए भुगतान भी हो गया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. जिसमें दिखाया गया कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया. लेकिन धरातल पर सड़क निर्माण के नाम पर बस मिट्टी भराई का काम हुआ. योजना की कुल राशि की निकासी भी हो गई.

यहीं बननी थी सड़क, अभी भरी हुई है मिट्टी

यह भी पढ़ें- 50 हजार करोड़ की लागत से पीएम पैकेज के तहत 81 प्रोजेक्ट पर चल रहा काम, भूमि अधिग्रहण बड़ी चुनौती

चेक से हुआ भुगतान
31 अक्टूबर 2018 को चेक संख्या 289066 के जरिये योजना की राशि का भुगतान हुआ था. राशि निकाल ली गई. लेकिन पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हुआ. बता दें कि वार्ड नंबर 9 में अशर्फी के घर से राधेश्याम के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना था.

देखें पूरी रिपोर्ट
योजना की कागजी कार्रवाई
योजना की कागजी कार्रवाई
योजना की कागजी कार्रवाई

'यहां पर सड़क का कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है. एक बार मिट्टी भराई हुई थी. लेकिन सड़क का निर्माण कभी नहीं हुआ.'-दिनेश कुमार, राधेश्याम का भाई

खामोश लहजे में कह दी बात
इस मामले में जब वार्ड सदस्य जमुना राम से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. लेकिन जाते-जाते उन्होंने कहा, 'सड़क का निर्माण नहीं हुआ है.'

'योजना की जांच की जाएगी. जो भी गड़बड़ी पाई जाएगी. और जो भी इसके लिए जिम्मेवार होंगे. उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.'-सतीश कुमार, बीडीओ, नरकटियागंज

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर के 41 गांव से गुजरेगी भारतमाला परियोजना की सड़क, पटना जाना होगा आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details