बिहार

bihar

बेतिया पुलिस ने अपहृत युवक को किया बरामद, चौकीदार का बेटा निकला मास्टरमाइंड

By

Published : Dec 12, 2022, 3:03 PM IST

जहानाबाद में अपहरण मामले में अपहृत युवक के साथ 5 अपहरणकर्ताओं को बरामद किया गया है. मझौलिया पुलिस ने बैठनिया के भनाचक गांव से सभी को बरामद किया है. इस अपहरण का मुख्य आरोपी खुद मझौलिया थाना में तैनात चौकीदार का पुत्र निकला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में अपहृत बरामद
बेतिया में अपहृत बरामद

बेतिया: बिहार के बेतिया में अपहृत युवक बरामद (Kidnapped youth recovered in Bettiah) हुआ है. पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. मझौलिया पुलिस ने बैठनिया के भनाचक गांव से सभी को बरामद किया है. इस अपहरण का मुख्य आरोपी खुद मझौलिया थाना में तैनात चौकीदार का पुत्र निकला है. वहीं अपहृत पर भी नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज है.

पढ़ें-बेतिया: पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद, युवक गिरफ्तार



दोस्त ने ही किया युवक का अपहरण: दरअसल, चार दिन पहले बेतिया से चंदन मिश्रा का अपहरण हुआ था. जिसके बाद अपहृत की मां ने थाना में आवेदन दिया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. अपहृत पर भी नगर थाना में अपहरण के मामले दर्ज है. बता दें कि चंदन मिश्रा के साथियों ने ही उसका अपहरण किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन मिश्रा को मझौलिया थाना में तैनात चौकीदार के पुत्र अफरोज ने अपहरण कर पटना पहुंचा दिया था. जिसकी सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और अपहरण में शामिल सभी 5 लोगों को बेखबरा पुल के पास धर दबोचा.



अपहरणकर्ताओं के पास से कार बरामद: मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता और अपहृत सभी आपस में दोस्त हैं. लेनदेन के मामले में यह घटना घटी है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मझौलिया के बैठानिया भनाचक गांव निवासी मोहम्मद इकबाल, महमूद अहमद, लक्ष्मण पासवान, शेख सोनू और मंजूर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अपहरणकर्ताओं के पास से एक कार भी बरामद किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं अपहृत चंदन मिश्रा पर भी पूर्व से कई मामले नगर थाने में दर्ज है. चंदन मिश्रा को भी नगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया हैं. जिसे जेल भेजा जायेगा. चौकीदार का पुत्र अफरोज जो मुख्य आरोपी है, वो अभी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

"मझौलिया के बैठानिया भनाचक गांव निवासी मोहम्मद इकबाल, महमूद अहमद, लक्ष्मण पासवान, शेख सोनू और मंजूर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अपहरणकर्ताओं के पास से एक कार भी बरामद किया है."- अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया

पढ़ें-बेतिया से लुधियाना जाने के क्रम में नाबालिग का अपहरण, 1 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली


ABOUT THE AUTHOR

...view details