बिहार

bihar

बेतिया में शराब और शराबियों के खिलाफ अभियान, साल 2022 में दस हजार अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2023, 1:56 PM IST

बिहार के बेतिया में साल 2022 में 10,000 अभियुक्त गिरफ्तार (Ten Thousand Accused Arrested in Bettiah) किए गए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. वहीं इसके पिछले वर्ष 2021 में मद्यनिषेध से जुड़े मामले में 2759 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई
बेतिया में शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई

बेतिया: बिहार केबेतिया में शराब (Liquor in Bettiah) और शराबियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जोर-शोर से चल रहा है. वर्ष 2022 में बेतिया पुलिस ने कई महत्वपूर्ण घटनाओं का उद्भेदन कर हत्या, लूट, डकैती जैसे संज्ञेय अपराध में शामिल अपराधियों को हवालात का रास्ता दिखाया है. वर्ष 2022 में पुलिस ने विभिन्न मामलों में 10,000 अभियुक्तों की रिकॉर्ड गिरफ्तारी की है. मद्य निषेध से जुड़े मामले में 4473 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि इसके पहले वर्ष 2021 में मद्यनिषेध से जुड़े मामले में 2759 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

पढ़ें-बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की शराब तस्करों पर कार्रवाई: विगत वर्ष पुलिस ने 14032.31 लीटर देसी, 9184.405 लीटर विदेशी, कुल 23216.715 लीटर शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. शराबियों के अलावा हत्या, लूट, डकैती जैसे वारदात में शामिल अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस का तेवर कड़ा रहा है. विगत वर्ष 113 हत्यारोपी, 75 लुटेरे और 20 डकैत गिरफ्तार किए गए. विभिन्न कांडों में पुलिस ने 9040 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. एक वर्ष में पुलिस ने 74 हथियार, 132 कारतूस, 19 खोखा और 673 वाहन जब्त की. मादक पदार्थों की छापेमारी में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की सख्ती ने बॉर्डर पर तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया. विगत वर्ष में पुलिस ने 50.897 किलोग्राम चरस, 539.102 किलोग्राम गांजा और 1,28,000 रुपये नकद बरामद की.


कई मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई:इस साल पुलिस ने बैंक डकैती, हत्या सहित कई गंभीर कांडों का कुछ ही घंटों में उद्भेदन कर रिकॉर्ड कायम किया है. विगत 07 दिसंबर को नगर से सटे बैरिया थाना क्षेत्र के संत घाट स्थित एसबीआई शाखा में हथियार के बल पर दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोच लिया. 10 अगस्त 2022 की रात्रि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर में एक मंदिर के पुजारी की हत्या करने वाले अपराधी को भी पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया था. 02 दिसंबर को नरकटियागंज नगर परिषद के सभापति पद के प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड को भी पुलिस ने कुछ ही दिनों में सुलझा कर हत्या में शामिल अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था.

"अपराध और अपराधियों का सफाया कर अमन-चैन का माहौल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अपना काम कर रही है. विगत वर्ष के कई बड़े मामलों का उद्भभेदन किया गया है और कई अपराधी पकड़े गए हैं."- उपेंद्र नाथ वर्मा, बेतिया एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details