बिहार

bihar

bagaha crime news : रामनगर में किशोर की गला रेतकर हत्या, कल ही बहन का हुआ था निकाह, जीजा संदेह के घेरे में

By

Published : Feb 6, 2023, 9:53 PM IST

रामनगर थाना क्षेत्र से एक किशोर की हत्या (murder of teenager in bagaha) का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. परिजनों को आशंका है कि लड़की के कथित प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी हुई है. पूरी खबर विस्तार से...

bagaha
bagaha

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक किशोर की हत्या का मामला प्रकाश में (murder of teenager in bagaha) आया है. रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ है. बच्चे की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. परिजनों ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Bagaha Crime News: नाबालिग लड़की का अपहरण, 5 लोगोंं पर परिजनों ने मामला कराया दर्ज

पंचायत के बाद कराया था निकाहः किशोर के चाचा का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक उसकी भतीजी से फोन पर बात करता था. इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. जिसके बाद लड़का और लड़की दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई. लड़का पर 8000 का आर्थिक दंड लगाया गया. साथ ही उसके साथ निकाह भी कराया गया. इसी घटनाक्रम से गुस्साए लड़का द्वारा प्रतिशोध की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया होगा.

पुलिस कर रही है जांचः मृत किशोर के चाचा ने बताया कि वो मवेशियों को चारा खिला रहे थे, तभी गांव के बच्चों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि भतीजे की हत्या कर दी गई है. मृत किशोर के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना पर रामनगर पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी एसडीपीओ अर्जुन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने बताया की एक 14 वर्षीय बालक की किसी अज्ञात युवक द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah News: बगहा में मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

"एक 14 वर्षीय बालक की किसी अज्ञात युवक द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है. कई बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है"- अर्जुन राम, रामनगर पुलिस निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details