बिहार

bihar

बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए जलाया शव

By

Published : Jul 5, 2022, 8:36 PM IST

बेतिया में दहेज हत्या (Murder For Dowry In Bettiah) का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि कि ससुराल वालों ने पहले विवाहित की हत्या कर दी और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया. इससे पहले पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती मृतका के कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था. पढ़ें पूरी खबर....

बेतिया में विवाहिता की हत्या
बेतिया में विवाहिता की हत्या

बेतिया:बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर (Bettiah Crime News) सामने आई है. यहां गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा कबिलेसवा गांव में एक विवाहिता की हत्या (Murder Of Married Woman) कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक झाड़ी से विवाहिता का अधजला शव बरामद किया है. अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:तीन दिन से लापता बच्चे का शव खेत में मिला, हत्यारों ने जलाया एसिड से चेहरा

दहेज के लिए हत्या का मामला:मृतका की पहचान गोपालपुर थाना (Gopalpur Police Station) क्षेत्र के कबिलेसवा गांव निवासी दिगंबर साह की पत्नी नेहा देवी (30) के रूप में हुई है. उसका मायका पूर्वी चंपारण के रक्सौल आश्रम रोड पर है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे. जिसे लेकर पूर्व में मृतका ने गोपालपुर थाना में पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी और वह जेल भी गया था. सुलह समझौता कर नेहा ससुराल आई थी. इधर, बच्चा पैदा नहीं करने को लेकर फिर से उसे प्रताड़ित किया जा रहा.

टायर में रखकर जलाया शव: इसी बीच मृतका के परिजनों का सूचना मिली कि सुसराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के मकसद से शव को चुपके से जलाया जा रहा है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई. जब तक मृतका के कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था. शव को घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक झाड़ी में टायर व यूरिया छिड़क जलाया जा रहा था. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इस मामले को लेकर गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय (Gopalpur SHO Rajroop Rai) ने बताया कि जांच रिपाेर्ट और डीएनए टेस्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. मृतका के मायके वालों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें:नालंदा में गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details