बिहार

bihar

Jayant Raj: 'उपेंद्र कुशवाहा के लिए जदयू के सभी रास्ते बंद, उनकी यात्रा से JDU को कोई नुकसान नहीं'

By

Published : Feb 28, 2023, 3:03 PM IST

बिहार के जल संसाधन विभाग के मंत्री जयंत राज ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए जदयू के सभी रास्ते बंद हो गए हैं. वो उन्हीं लोगों के पास गए हैं, जो सम्राट अशोक के बारे में बुरा बोलते थे. वो जो भी करें उससे जेडीयू को उससे कोई नुकसान नहीं है.

मंत्री जयंत राज
मंत्री जयंत राज

मंत्री जयंत राज

बेतियाः बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री जयंत राज ने बेतिया सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इस पार्टी से उस पार्टी में जाते रहते हैं. उनका अपना कोई जनाधार नहीं है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा पर उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा का कोई मतलब नहीं बनता. जदयू इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बोले जयंत राज..'नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश नहीं कर सकता'

उपेन्द्र कुशवाहा पर जयंत का हमलाः 'बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए जदयू का रास्ते हमेशा के लिए बंद हो चुका हैं. जनता उन्हें कितनी पसंद करती है यह सब जानते हैं. 9 बार उन्होंने चुनाव लड़ा और मात्र दो ही बार जीत पाए. वो उन्हीं लोगों के पास गए हैं, जो सम्राट अशोक के बारे में बुरा बोलते थे.

"वह बराबर पार्टी में आते हैं और बराबर पार्टी से चले जाते हैं. 9 बार चुनाव लड़े जिसमें सिर्फ 2 बार ही विजयी हुए. वो उन्हीं लोग के पास चले गए हैं जो लोग सम्राट अशोक की बुराई करते थे. पहले भी चुनाव में उन्होंने हमलोगों को नुकसान देने का काम किया था. उनके साथ जितने भी लोग आए थे वे उनके साथ वापस नहीं गए. उनका अपना कोई जनाधार नहीं है"- मंत्री जयंत राज

उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्राः बता दें की उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा आज बेतिया से शुरू हुई है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता व नेता भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचे हुए है. आज पहले चरण की यात्रा की शुरूआत उन्होंने की है. उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी और विरासत को बचाने की बात कह कर जेडीयू को छोड़ अकेले चलने की बात बोलें थे. उनकी इस यात्रा को जेडीयू ने बेकार बाताय है. जेडीयू नेताओं का कहना है कि उनकी इस यात्रा से जेडीयू को कोई नुकसान नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details