बिहार

bihar

शाहनवाज हुसैन बोले..'ईशान किशन ने क्रिकेट में बिहार का नाम किया रोशन'

By

Published : Dec 11, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 8:47 PM IST

बेतिया में सांसद खेल प्रतियोगिता (MP sports competition in Bettiah ) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन और बीजेप प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फीता काटकर खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ
बेतिया में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ

बेतिया में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ

बेतियाःबिहार केबेतिया में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन (Inauguration of MP sports competition in Bettiah) किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा बिहार जैसे प्रदेश में खेल को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. आज ईशान किशन ने क्रिकेट में बिहार का नाम रोशन किया है, जबकि यहां खेल को लेकर वैसा माहौल नहीं है. इसलिए बिहार में खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः नरकटियागंज में स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव की हुई शुरुआत

खेल स्पर्धा में जुटे बीजेपी के दिग्गजः बेतिया में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का फीता काट पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन शुभारम्भ किया. इस अवसर पर मशाल जलाया गया और आकाश में गुब्बारे छोड़े गए. उसके बाद बच्चों ने अपना खेल शुरू किया. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ बीजेपी के विधायक भी मौजूद रहें.

सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लिया भागःसांसद खेल स्पर्धा में सैकड़ों छात्र- छात्रों के साथ युवक युवतियों ने भी भाग लिया है. खेल स्पर्धा में दौड़, हाई जंप, लांग जंप, कबड्डी आदि तमाम तरह के खेल का आयोजन किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनाज हुसैन ने कहा कि सभी विधायक सांसदों को खेल के जरिये समाज से जुड़ना चाहिए. खेल को बढ़ावा मिलना चाहिए. इसको लेकर हमलोग बड़े बड़े कार्यक्रम कर रहें है

"बिहार जैसे प्रदेश में खेल को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. आज ईशान किशन ने क्रिकेट में बिहार का नाम रोशन किया है. सभी विधायक सांसदों को खेल के जरिये समाज से जुड़ना चाहिए"-शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री


Last Updated :Dec 11, 2022, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details