बिहार

bihar

बगहाः हरिनगर स्टेशन पर पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित

By

Published : Sep 10, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 6:41 PM IST

पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस

हरिनगर स्टेशन पर शनिवार काे हमसफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी (Humsafar Express derailed at Harinagar station). ट्रेन की दो बोगियां के डीरेल हाेने की सूचना है. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

बगहा:रामनगर में शनिवार काे चंपारण हमसफर एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. ट्रेन की दो बाेगी पटरी से उतर गयी (Humsafar Express derailed at Harinagar station). हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन, यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. ट्रेन बेपटरीहाेने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इससे यात्री परेशान रहे.

इसे भी पढ़ेंःReels बनाने के चक्कर में 2 बच्चे ट्रेन से कटे, ट्रैक पर खड़े होकर बना रहे थे VIDEO

मिली जानकारी के अनुसार कटिहार से दिल्ली जा रही चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस जैसे ही हरिनगर स्टेशन पर पहुंची तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जब हादसा हुआ ट्रेन की रफ्तार धीमी थी. यात्रियों का कहना है कि यदि ट्रेन की गति ज्यादा होती तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. इस घटना के बाद सप्तक्रांति सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी रही.

हरिनगर स्टेशन पर पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. एक यात्री ने बताया कि रेल ट्रैक काे मरम्मत करने का कार्य चल रहा था और उसी दौरान ट्रेन को गुजारने का आदेश दिया गया, जिससे यह घटना घटी. रेल प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated :Sep 10, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details