बिहार

bihar

बेतिया में कई घरों में लगी आग, अनाज और अन्य सामान जलकर राख

By

Published : Dec 10, 2022, 11:11 AM IST

बेतिया में आग लगने से तीन घर जलकर राख (Fire In Three House At Betiaah) हो गए. तरहारवा गांव में रात के समय सोते हुए लोगों के घर में आग इतनी तेजी से फैला कि सभी लोगों में जान बचाने के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण:बिहार केबेतिया में आग लगने से तीन घर जलकर राख (Fire In Betiaah) हो गए. शिकारपुर थाना क्षेत्र के घर में आग लगने से घर में रखे कई सामान जल गए. स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलते ही आनन-फानन में आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम आई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें-पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

बेतिया में तीन घरों में लगी आग: जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के तरहारवा गांव में अचानक आग लगने से तीन फुसनुमा घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी में तीनों घरों के करीब लाखों रुपए के सामान जलकर बर्बाद हो गए. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और अग्निशमन के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जाता है कि गांव में महंथ चौधरी,अनिल चौधरी और संदीप कुमार के फुसनुमा घर में आग लग गई. आग लगने के पहले घर के सारे लोग सो रहे थे. तभी घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई. घर में आग लगने की सूचना के बाद सोये हुए लोग निकलकर शोर मचाने लगे. वहीं जानकारी मिलते ही ग्रामीण आनन-फानन में वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग आग बुझाने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद नजदीकी थाने में अग्निशमक दस्ते को बुलाया और आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि तीनों घर में रखे हुए अनाज और कपड़े जलकर बर्बाद हो गए. हालांकि एकसाथ तीन घरों में आग कैसे लगी इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें बेतिया में आग लगने से 34 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान



ABOUT THE AUTHOR

...view details