बिहार

bihar

बेतिया में किसान चौपाल का आयोजन, विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

By

Published : Dec 13, 2020, 7:36 PM IST

बेतिया में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि अब हर किसान को वैज्ञानिक खेती से जुड़ने की जरुरत है.

Farmer Chaupal in Bettiah
Farmer Chaupal in Bettiah

बेतिया (वाल्मीकिनगर): पिपरासी प्रखंड स्थित सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन कर कृषि के सम्बन्ध में किसानों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इसी के तहत रविवार को डुमरी भगड़वा किसान चौपाल लगा कर किसानों को कम लागत में अधिक उपज और सरकार द्वारा किसानों के लिये चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.

वैज्ञानिक खेती से जुड़ने की जरुरत
चौपाल में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मुखिया जगदीश यादव ने कहा कि आज पारम्परिक खेती से हर परिवार को भोजन मिलना संभव नहीं है. अब हर किसान को वैज्ञानिक खेती से जुड़ने की जरुरत है. इसके लिये सरकार किसानों के लिये बीज योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना सहित अन्य कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसका लाभ उठाकर किसान उन्नत खेती से जुड़े.

बीज के उठाव के लिये आवेदन
मुखिया ने बताया कि पूर्व में अतिवृष्टि और बाढ़ से जो फसल बर्बाद हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति के लिये फसल क्षतिपूति के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रहा है. इसके लिये शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन कर लें. वहीं जिन किसानों ने आकस्मिक फसल योजना तोरी और मक्का बीज के उठाव के लिये आवेदन किया है और उठाव नहीं किया है, वे जल्द ही उठाव कर फसल को लगा लें.

अवशेष प्रबंधन को लेकर जानकारी
फसल अवशेष प्रबंधन पर विशेष जानकारी दी गयी. जिसमें बताया गया कि फसल कटाई के बाद खेत में फसलों के अवशेष को जलने के बजाय उससे कम्पोस्ट तैयार कर उसका उपयोग खेतो में करें. जिससे दोहरी लाभ होगी. एक तरफ जमीन की उर्वरा बरकरार रहेगी, तो दूसरी ओर रासायनिक खाद में होने वाले खर्च से बचा जा सकता है. मौके पर पप्पू यादव, रामदुलार चौहान, चंद्रप्रताप यादव उर्फ साधु यादव, हरिलाल पटेल, उमेश यादव आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details