बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट: मारे गये मजदूरों के आश्रितों को दिये गये 4-4 लाख के चेक

By

Published : Dec 29, 2021, 5:30 PM IST

मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत (7 Workers Killed in Boiler Blast) हुई थी. जिसमें 2 मजदूर पश्चिमी चंपारण के नरकटियांगज के रहने वाले थे. उनके परिजनों को बुधवार को प्रशासन ने 4-4 लाख रुपये का चेक दिया.

4 Lakh Cheque Got Families of Labours in Narkatiaganj
नरकटियागंज में मजदूरों के आश्रितों को दिये गये 4-4 लाख के चेक

पश्चिमी चंपारण (बेतिया):मुजफ्फरपुर में कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर विस्फोट में नरकटियागंज के दो मजदूरों ने जान गंवाई (Two Labours of Narkatiaganj Died in Boiler Blast) थी. बॉयलर ब्लास्ट में मारे गये मजदूरों के परिजनों को बुधवार को 4-4 लाख रुपये का चेक (4 Lakh Cheque Got Families of Labours in Narkatiaganj) प्रशासन ने स्थानीय विधायक की मौजदूगी में दिया. यह अनुदान राशि बिहार सरकार के आपदा विभाग की ओर से प्रदान की गयी.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Boiler Blast: फैक्ट्री मालिक समेत 6 पर FIR दर्ज, PM और CM ने दिए हैं जांच के निर्देश

26 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट (Muzaffarpur Boiler Blast) में मारे गये दोनों मजदूरों के आश्रितों को बुधवार को नरकटियागंज अंचल कार्यालय में विधायक रश्मि वर्मा, अंचलाधिकारी राहुल कुमार और बीडीओ सतीश कुमार ने 4-4 लाख रुपये का चेक दिया.

देखें वीडियो

बता दें कि मुजफ्फरपुर में बॉयलर ब्लास्ट में नरकटियागंज के केसरिया पंचायत के रखही धोबहा टोला के प्रकाश राय (35) और भेड़िहारी टोला के म्यान सहनी (48) की मौत हुई थी. इस घटना में भेड़िहारी के नंदकिशोर राय और नरकटियागंज पोखरा चौक के विशाल कुमार बुरी तरह घायल हैं. दोनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है. सभी लोग स्नैकस फैक्ट्री के बगल में स्थित एक चूड़ा फैक्ट्री में काम करते थे.

वहीं, अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर फटने से हुई दुर्घटना में नरकटियागंज अंचल अंतर्गत दो व्यक्ति हताहत हुए थे. दोनों के आश्रितों को मुआवजा दिया गया है. इसमें शुभावती देवी और रिना देवी को आपदा अनुग्रह के तहत 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में ठेकेदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से शव बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details