बिहार

bihar

बेतियाः वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक और हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 7:16 PM IST

कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के जबदौल नहर के पास पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. उसी क्रम में चोरी की बाइक, देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार किया.

बेतिया
बेतिया

बेतियाः जिले की पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक, देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार किया.

दरअसल, कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के जबदौल नहर के पास पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. उसी क्रम में एक बाइक को जांच के लिए रोकी गई. डिक्की की तलाशी ली गई तो देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुए.

ये भी पढ़ेंःकिसान आंदोलन पर बोले CM नीतीश- बिहार में कोई मुद्दा नहीं, कुछ अन्य राज्यों में भ्रम की स्थिति

उसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि जिले के विभिन्न थाने में उसपर मामला दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान वृन्दावन निवासी राजेश राम उर्फ छोटू राम के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details