बिहार

bihar

बगहा में दो माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूट, हथियार के बल पर लूटे 40 हजार रुपये

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 11:00 PM IST

Loot in Bagaha : बगहा में अपराधियों ने एक साथ फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूट की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने करीब 40 हजार रुपये और मोबाइल लूट कर ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बगहा : बिहार के बगहा में एक साथ दोफाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लूटकी घटना हुई. बताया जाता है कि हरिनगर रेलवे स्टेशन के सामने एक घर में दो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय संचालित होता है. यहीं हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसके आधार पर रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

लूटपाट के दौरान की फायरिंग : हथियार से लैस बेखौफ बदमाशों ने रामनगर में दोहरे लूट कांड की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग कर पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी फरार हो गए. दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर रेलवे स्टेशन के पास एक ही घर में भारत और स्वतंत्र दो माइक्रो फाइनेंस कंपनियां संचालित की जाती हैं. लिहाजा दोनों जगह लूट की नीयत से पहुंचे बदमाशों को कुछ खास रकम हाथ नहीं लगी.

लूट के साथ मारपीट भी की : बताया जाता है कि आज एक कंपनी में कैश नहीं था तो बदमाशों ने मोबाइल लूट कर तोड़ फोड़ किया और फायरिंग करते हुए निकल गए. जबकि दूसरी कंपनी से करीब 40 हजार नकदी लूटकर भाग रहे अपराधियों ने BCM पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया.घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. BCM भारत फाइनेंस कंपनी के स्टाफ सत्येंद्र रॉय ने बताया कि अचानक दो बदमाश आया और कहने लगा पैसा दो, चाबी दो. इसके बाद मैंने एक बदमाश का पिस्टल पकड़ लिया, बस मेरे सिर पर मारकर घायल कर दिया और कैश मोबाइल ये सब लूट लिया.

"ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. वहां हथियार से लैस बदमाश आए. पहले बगल वाले ऑफिस में गए. फिर हमलोगों के ऑफिस में आए और कहा कैश कहां है. हमलोगों ने कहा कैश नहीं है. तब उनलोगों ने फायरिंग की और हमलोगों का मोबाइल लेकर चला गया और मारपीट भी की. साथ ही सभी सिस्टम को तोड़ फोड़ दिया."- संदीप कुमार, ब्रांच मैनेजर, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी

जल्द हो जाएगा घटना का उद्भेदन : इधर अपराधी का पिस्टल लहराते हुए लूट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इसके आधार पर रामनगर एसडीपीओ नन्दजी प्रसाद घटना की जांच में जुटे हुए हैं. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ का कहना है की शीघ्र ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :बगहा में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट.. विरोध करने पर महिलाओं को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details