मोतिहारी:बिहार में चोरी और लूट की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस पर रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. हर दिन किसी ना किसी जिले में छापेमारी की जा रही है. ताजा मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है. जहां मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को दबोचा है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़े- Motihari Crime News: ठेकेदार हत्याकांड के शूटर को पांच दोस्तों के साथ गिरफ्तार, हथियार और चरस बरामद
अंधेरे का फायदा उठा कर फरार: घटना के संबंध मेंएसपी कांतेश मिश्राने बताया कि''छतौनी थाना क्षेत्र के बरियापुर स्थित चीनी मिल परिसर में कुछ अपराधियों द्वारा जमा होकर लूट की योजना बनाने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद सदर एएसपी आईपीएस राज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. एएसपी राज के नेतृत्व में छतौनी पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए. गिरफ्तार युवकों की तलाशी लेने पर अपराधियों से एक पिस्तौल, दो कारतूस, एक चाकू, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है.''
सभी अपराधी केसरिया थाना क्षेत्र निवासी:वहीं, गिरफ्तार सभी अपराधी केसरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया का नीतीश यादव, छपरा का लाला, नया गांव का शुभम राज, बीजधरी का नीतेश कुमार यादव और गणेशपुर गांव का अभिषेक कुमार शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपने फरार साथियों का नाम बताया है जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.