बिहार

bihar

बगहा में दो बाइक की टक्कर, हादसे में बैंक कर्मी की मौत

By

Published : May 8, 2022, 7:48 AM IST

बगहा सड़क हादसे

बगहा में दो बाइक में टक्कर (Collision between two bikes in Bagaha) में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक सवार को काफी चोटें आई हैं. वहां पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को आसपास के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में (Accident In Bagaha) दो बाइक में आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक सवार को काफी चोटें आई है. मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह बगहा स्थित निजी बैंक (फिन केयर) में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत थे. वहीं, घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया (GMCH Bettiah) रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें-Begusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल

एनएच पर बाइक की टक्कर:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एन एच 727 डुमवलिया चौक (Accident On NH 727 In Bagaha) परदोनों बाइक में आमने सामने की टक्कर में युवक को सड़क पर गिरने से सिर में काफी चोटें आई है. जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह बगहा स्थित निजी बैंक (फिन केयर) में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत थे. मृतक व्यक्ति वैशाली जिले के रहने वाले थे. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान स्थानीय पटखौली ओपी के कैलाशनगर मुहल्ला निवासी अनील कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया (GMCH Bettiah) रेफर किया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-Lakhisarai Accident News: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत

बगहा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जियाउल हक (Sadar Hospital Bagaha) ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों को अस्पताल में लाया गया था. एक व्यक्ति को बिना हेलमेट के रहने के कारण सिर में काफी लगी थी, जिस वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details