बिहार

bihar

पैसे के लिए नदी में डुबोकर दोस्त को मार डाला, आरोपी ने शादी के लिए लिया था कर्ज

By

Published : Dec 12, 2022, 1:52 PM IST

वैशाली में रुपए की लेनदेन में युवक की जान चली गई (Youth Died For Money Transaction in Vaishali). हाजीपुर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से अपनी शादी के लिए 30 हजार रुपए लिए थे. वहीं जरुरत पड़ने पर मांगने गया तो नदी में डुबोकर हत्या कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में युवक ने अपने दोस्त को नदी में डुबाया
वैशाली में युवक ने अपने दोस्त को नदी में डुबाया

वैशाली:बिहार के वैशाली मेंपैसे के लिए दोस्त ने अपने दोस्त को नदी में डूबाकर मार डाला (Youth Died In Vaishali) है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में युवक ने अपने दोस्त मनीष की शादी के लिए कर्ज पर तीस हजार रुपए दिए थे. उसी रुपये की जरुरत पर जब उसने अपने मित्र से मांगे. तब उसने रुपए देने से इंकार करते हुए रात के अंधेरे में गंडक नदी में ले जाकर डूबाकर मार डाला और शव किसी को दिखे नहीं इसलिए नदी में ही फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.



ये भी पढ़ें-समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

वैशाली में युवक को नदी में डूबाया:यह पूरा मामला वैशाली का है. जहां रुपए की लेनदेन मामले में दोस्त ने ही अपने दूसरे दोस्त की गंडक नदी में डुबाकर हत्या कर दी. इसके साथ ही मृतक के शव को छिपाने की नीयत से नदी में फेंक दिया. जब इस बात की जानकारी मिली तब परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक आरोपी को धर दबोचा. जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि परिजनों ने घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पकड़े गए आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर गई है. जहां पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक धीरज कुमार नगर थाना क्षेत्र के अंदर कला निवासी देवधारी का पुत्र बताया गया है.

पैसे के लिए जान ले लिया:मृतक धीरज के भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट निवासी मनीष कुमार ने शाम लगभग 5 बजे शाम धीरज को घर से बुलाकर ले गया था. घर से निकलने के लगभग 1 घंटे बाद धीरज ने अपने भाई रणधीर को फोन कर सूचना दिया कि मनीष और उसके दो साथी उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. उसने यह भी कहा कि वे लोग इसकी हत्या कर देंगे, इसलिए जल्दी से आकर मुझे बचा लो. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में कौनहारा घाट पहुंचे और मौके से मनीष को धर दबोचा. जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. मृतक के परिजनों से सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी मनीष को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना ले आई.

परिजनों ने बताया कि पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ किया. उसी दौरान बताया कि रुपए के लेनदेन के विवाद में उसने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर युवक की नदी में डूबोकर हत्या कर दिया और साक्ष्य छूपाने के लिए नदी में ही मृतक के शव को फेंक दिया. वही एसडीआरएफ की टीम मृतक के शव को ढ़ूंढने में लगी है. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपी ने बयान में बताया है कि पैसे के विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर इस युवक की हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया है.

"तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की नदी में डुबाकर हत्या कर दी है. इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी निशानदेही पर शव की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के बयान पर शव की तलाश की जा रही है. यह मामला कर्ज के रुपए वापस करने के लिए हुए विवाद में हुआ था." - सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, शव की खोजबीन में जुटी SDRF की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details