बिहार

bihar

Vaishali News: हाजीपुर के टायर गोदाम में भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 8:27 PM IST

वैशाली में टायर गोदाम में भीषण आग लग गई. इससे अफरातफरी मच गई. आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बीएसएनएल गोलंबर के पास की है. पांच दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में टायर गोदाम में आग
वैशाली में टायर गोदाम में आग

वैशाली में टायर गोदाम में आग

वैशाली:बिहार केवैशाली में आगलगने की घटना सामने आई है. घटना हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बीएसएनएल गोलंबर के पास की है. देखते ही देखते आग भयावह हो गई. टायर गोदाम धू धूकर जलने लगा. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. आग इतनी भयावह थी कि उसपर काबू पाने में दमकल की 5 गाड़ी को घंटों मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में लाखों रुपये का सामान चल कर राख हो गया.

ये भी पढ़ें: Fire in Vaishali: शॉट सर्किट से लगी भीषण आग, दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख.. दो लोग झुलसे

वैशाली में टायर गोदाम में आग: बताया जा रहा है कि यह गोदाम किसी बस मालिक का है. जहां वह बसों का नया पुराना टायर रखते थे. इतना ही नहीं टायर के अलावा अन्य तरह के सामान और स्क्रेप भी रखा हुआ था. घंटों मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने बेकाबू आग पर काबू पा लिया. इस गोदाम के अंदर रखे गए बस और ट्रक के हजारों टायर जलकर खाक हो गया है. हालांकि आग कैसे लगी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि स्थानीय लोग किसी के द्वारा आग लगाए जाने की संभावना भी जता रहे है.

अगलगी से मची अफरातफरी: टायर गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग की लपटे आसमान के छू रही थी. टायर के जलने से निकल रही बदबू से आसपास के लोग परेशान हो गये. दमकल की पांच गाड़ी मौके पर पहुंचकर गांप को काबू पाया.

"टायर गोदाम में आग लगने की घटना घटी है. आग लगने का मैसेज पटना से आया था. जिसमें 5 दमकल की गाड़ी आई थी. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में कितने का नुकसान हुआ है. इसका भी अनुमान नहीं लगाया गया है."-सत्येंद्र कुमार, फायर ब्रिगेड अधिकारी

Last Updated :Aug 23, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details