बिहार

bihar

VIDEO: मामूली विवाद में दुकानदार ने युवक के पेट में चाकू घोंपा, इलाज के दौरान मौत

By

Published : Nov 6, 2021, 10:27 PM IST

वैशाली के हरिहरनाथ ओपी थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों की बीच आपस में विवाद हो गया. इस दौरान एक ने दूसरे के पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

दुकानदार ने युवक के पेट में घोंपा चाकू
दुकानदार ने युवक के पेट में घोंपा चाकू

वैशाली: बिहार के वैशाली में किसी बात को लेकर दो दुकानदारों में कहासुनी हो गयी (Dispute Between Two Shopkeepers). जिसके बाद एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार को चाकू मारकर (Shopkeeper Stabbed Knife) गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल दुकानदार की मौत हो गयी. जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-'पुलिस की मिलीभगत से जहरीली शराब का कारोबार, शराबबंदी कानून की हो समीक्षा'

बताया जा रहा है कि सोनपुर अनुमंडल के डीआरएम ऑफिस के नजदीक दो दुकानदारों की किसी बात को लेकर आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई. इस दौरान बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई पर पहुंच गयी. जिसके बाद एक ने दूसरे दुकानदार के पेट में चाकू घोंप दिया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरे युवक को पकड़कर पेट से चाकू निकाल रहा है और स्थानीय लोग शोर शराबा मचा रहे हैं. जिसके बाद घायल दुकानदार की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गयी. मृतक का जय किशन साह बताया जा रहा है.

देखें वीडियो

इस घटना के संबंध में हरिहरनाथ ओपी थाना प्रभारी विभा रानी ने बताया कि घटना दिन की है. जख्मी को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में NCB की बड़ी कार्रवाई, शोरूम से हेरोइन जब्त...दो लोग हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details