बिहार

bihar

Amit Shah के आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, उमेश कुशवाहा बोले- 'बिहारियों को ठगा और छला है'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 9:57 PM IST

Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर आने से सियासत गरमा गई है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने लोगों को ठगा और छला है. वे पहले जनता को जवाब दें. 2024 में जनता उनको सबक सिखाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

वैशाली: अमित शाह के बिहार आगमन के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने बिहार की जनता को ठगा और छला है. 2024 में जनता उनको सबक सिखाएगी. वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा संविधान को बदलने व आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है केंद्र सरकार. जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी.

वैशाली में होगा जन संवाद कार्यक्रम: वैशाली के महुआ स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे थे. जहां 26 अक्टूबर को पटना के वेटरनरी कॉलेज प्रांगण में भीम संवाद, जन संवाद कार्यक्रम का एक कार्यक्रम होना है. उन्होंने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश बहुत उम्मीद के साथ हमारे नेता नीतीश कुमार को देख रहा है. आपका संविधान खतरे में है. आपका विकास खतरे में है. भारत सरकार जो समाज विरोधी, आरक्षण विरोधी है, देश विरोधी है और विरोधी दलित विरोधी है उसको उखाड़ फेंकिए.

केंद्र कर रहा संविधान को बदलने के साजिश: वहीं अपने भाषण के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि संविधान को बदलने के साजिश, आरक्षण को खत्म करने की साजिश, जाति जनजाति पिछले वर्ग के लोगों को इसलिए हम लोगों ने भी संसद संवाद का आयोजन किया है. 26 तारीख अपने दलित भाइयों से उनको जागरूक करने के लिए कैसे सशक्त और मजबूत हो. उन्होंने कहा कि जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी करना है.

"अमित शाह के आने-जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. जनता के साथ ठगा और छल किया है. उन्होंने जो घोषणा की थी उसका ना जवाब दे. 2024 में जनता उनको सबक सिखाएगी. वह हताश और बेचैन हैं. इंडिया गठबंधन बनने के बाद पसीना छूट रहा है." - उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड

"26 नवंबर को वेटरनरी कॉलेज के मैदान में सामूहिक संवाद का काम करेंगे. संविधान बदलने, आरक्षण को खत्म करने की साजिश, जाति जनजाति पिछले वर्ग के लोगों को इसलिए हम लोगों ने भी संसद संवाद का आयोजन किया है. जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी."-अशोक चौधरी, मंत्री बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:

'नीतीश किसी के दबाव में नहीं, सिर्फ जुमलेबाजी करती है BJP'- ललन सिंह का अमित शाह पर पलटवार

बिहार में जातीय सर्वे छलावा, लालू के दबाव में यादव और मुस्लिम आबादी बढ़ाकर दिखाई : अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details