बिहार

bihar

वैशाली में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, चालक और गार्ड ने सूझबूझ से पाया काबू

By

Published : Dec 12, 2022, 2:30 PM IST

वैशाली में चलती मालगाड़ी के इंजन में आग (Fire In Engine of Goods train In Vaishali) लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया है. मालगाड़ी के चालक की सूझबूझ से आग को नियंत्रित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सोनपुर में मालगाड़ी में लगी आग
सोनपुर में मालगाड़ी में लगी आग

वैशाली में चलती मालगाड़ी के इंजन में आग

वैशाली:बिहार केवैशाली में मालगाड़ी के इंजन में आग(Goods Train Engine Fire in Vaishali) लग गई है. सोनपुर के भरपुरा पहलेजा स्टेशन पर चलती मालगाड़ी में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि चालक की सूझबूझ से मालगाड़ी को कोई हानि नहीं हुआ है. मालगाड़ी के आग को नियंत्रण में करने के लिए दमकल को बुलाया गया. उसके बाद मालगाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्न कुमार ने बताया कि जांच के बाद आग लगने का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढे़ं-सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

मालगाड़ी में लगी आग:यह हादसा सोनपुर के भरपुरा पहलेजा स्टेशन का है. जहां एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. जिसे चालक और दमकल कर्मियों की सूझबूझ से मालगाड़ी में लगे आग को बुझाया गया है. बताया जाता है कि यह गाड़ी पटना सिटी स्टेशन से छपरा जा रही थी. जब यह पाटलिपुत्र स्टेशन से खुली और पहलेजा का होम पार किया तो आग लगने की सूचना चालक को मिली. उसके बाद पहलेजा स्टेशन को सूचित किया गया कि मालगाड़ी में अचानक से आग लग गई है. इंजन से काफी धुआं निकल रहा है. जिसके बाद गाड़ी के इंजन में लगी आग को नियंत्रित किया गया. जिसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इंजन से धुआं उठा था. मालगाड़ी के इंजन से आग लगने जैसी बात सामने आई हैं. मामले की जांच करने के बाद पता चल सकेगा की धुआं उठने का क्या कारण था. इसमें कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

"ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी. कैसे आग लगी उसका पता नहीं चला. यह गाड़ी पटना सिटी स्टेशन से छपरा जा रही थी. जब यह पाटलिपुत्र स्टेशन से खुली और पहलेजा का होम पार किया तो ड्राइवर साहब ने बताया कि नो टेंशन हो गया इसके बाद उन्होंने पहलेजा स्टेशन को भी बताया कि नो टेंशन है. लेकिन हमने बताया कि टेंशन है जिसके 5 मिनट बाद ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी के इंजन में आग लग गई. धुआं धुआं हो रहा है जिसके बाद गाड़ी के इंजन में लगी आग को नियंत्रित किया गया". नितेश कुमार, गार्ड

"इंजन से धुआं उठा था आग लगने जैसी बात सामने आई थी. आग लगी नहीं थी जिसको नियंत्रित कर लिया गया है. मामले की जांच करने के बाद पता चल सकेगा की धुआं उठने का क्या कारण था. इसमें कोई भी नुकसान नहीं हुआ है" -बीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूमरे

पढ़ें :कासगंज पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details