बिहार

bihar

Operation Muskaan : वैशाली पुलिस ने 61 लोगों को लौटाया फोन, आईएमईआई की मदद से ट्रेस कर किया बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 8:41 PM IST

वैशाली पुलिस ने आईएमईआई की मदद से 125 मोबाइल बरामद किया है. जिसे पुलिस ने उनके मालिकों को वापस लौटा दिया. यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskaan in Vaishali) के तहत की गई.

VAISHALI POLICE RETURNED LOST MOBILE OF 61 PEOPLE
वैशाली पुलिस ने 61 लोगों को लौटाया फोन

वैशाली: बिहार में अब मोबाइल चोरों की खैर नहीं है. पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार छापेमारी कर आईएमईआई की मदद से लोगों का फोन खोज निकाल रही है. वहीं जब मालिकों के हाथ में उनका फोन वापस आ रहा तो उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान देखने को मिल रही है. पुलिस ने पिछले 2 महीने में आईएमईआई की मदद से 125 मोबाइल बरामद किया है. ऐसे में वैशाली पुलिस पहले 64 और अब 61 लोगों के चेहरे पर फोन वापस कर मुस्कान ले आई है.

इसे भी पढ़े-Operation Muskaan : मोतिहारी पुलिस ने 102 मोबाइल को बरामद कर असली मालिक को सौंपा, अब तक 372 चेहरों पर लौटी मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान के तहत हो रही कार्रवाई: बता दें कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैशाली पुलिस ने दूसरे फेज में 61 लोगों का खोया हुआ फोन वापस लौटाया गया. जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला. इस बाबत एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसके पहले फेज में 64 लोगों का मोबाईल वापस किया गया हैं. वहीं दूसरे फेज में 61 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल मिला है.

"मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा चोरी या खोए हुए मोबाइल को धारकों तक वापस लौटा दिया जाता है. गत माह कुल 64 मोबाइल को बरामद किया गया था. इसी सिलसिला को जारी रखते हुए वैशाली पुलिस द्वारा 61 मोबाइल को बरामद किया गया है, जिसे मूल धारकों को वापस कर दिया गया है." - रविरंजन कुमार, एसपी वैशाली

आईएमईआई नंबर के जरिये करते ट्रेस:एसपी ने बताया कि तकनीकी आधार पर मोबाईल के आईएमईआई नंबर के जरिये फोन को ट्रेस कर खोजा जाता है. इसके बाद मोबाईल धारकों को उनका मोबाईल वापस किया जाता है. एसपी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर जहां से मोबाइल बरामद होता है उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जाती है. बता दें कि पिछले कुछ माह के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से गायब या चोरी हुए वैसे मोबाईल को बरामद किया गया है.

क्या है आईएमईआई नंबर: दरअसल, हर मोबाइल का एक यूनिक और अलग नंबर होता है जो फोन को ऑफिशियल तौर पर बेचने का काम होता है. मोबाइल चोरी होने के बाद पुलिस इसी नंबर के सहारे मोबाइल को ट्रेस करती है और फिर मोबाइल को बरामद कर उसके मूल धारा को वापस कर देती है. इस खास ऑपरेशन को बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को चलाने का निर्देश दिया गया है. जिसका नाम ऑपरेशन मुस्कान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details