बिहार

bihar

Attack On Police: शराब भट्टी तोड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 4:05 PM IST

वैशाली में शराब की भट्टी तोड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों हमला (Attack on Police team in Vaishali) कर दिया. इस हमले में दो उत्पाद कर्मी घायल हो गये. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में पुलिस टीम पर हमला
वैशाली में पुलिस टीम पर हमला

वैशाली:बिहार के वैशाली में पुलिस टीम पर हमला हुआ है.दरअसल, राघोपुर के दियारा क्षेत्र में शराब की भट्टी तोड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. जबकि एक मजदूर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों में सुरजीत कुमार, रत्नेश कुमार और पप्पू महतो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Vaishali Crime: पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, होमगार्ड जवान से छीनी राइफल

वैशाली में पुलिस टीम पर हमला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद इंसपेक्टर ज्योति भूषण के नेतृत्व में राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जाफराबाद टोंक में शराब भट्टी ध्वस्त करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम गई थी. टीम अभी शराब भट्ठियों को तोड़ने का काम चल ही रहा था कि इसी बीच रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी होने लगी. इससे पहले की उत्पादकर्मी कुछ समझ पाए कई लोग पत्थरबाजी में चोटिल हो गए.

पुलिस ने दो राउंड की हवाई फायरिंग: बताया गया कि पप्पू महतो को ज्यादा चोट आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है. वहीं होमगार्ड रत्नेश कुमार ने आत्मरक्षा के लिए दो हवाई फायरिंग की. जिसके बाद किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम मौके से निकलने में सफल सफल रही. टीम ने 12 देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और करीब 40 हजार लीटर कच्चा जावा के साथ 300 लीटर देसी चुलाई शराब भी नष्ट की.

"दियारा क्षेत्र में निरंतर उत्पाद की टीम शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने जाती है. इसी क्रम में एक टीम को राघोपुर के रुस्तमपुर में भेजा गया था. जहां कार्रवाई करने के दौरान ही लोगों ने टीम पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है. जवाबी कार्रवाई में फायरिंग भी की गई है."- विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का है विधानसभा क्षेत्र: बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर गंगा नदी से घिरा हुआ है. वहां के ज्यादातर दियारे इलाके में कच्ची शराब बनाई जाती है. जहां कई बार शराब की भट्टियों को तोड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर पहले भी हमला हो चुका है. सोमवार को पुलिस को पहुंचते ही ग्रामीणों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: वैशाली में अवैध बालू जब्त करने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

ये भी पढ़ें:वैशालीः छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित 10 जवान जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details