बिहार

bihar

वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत

By

Published : Jan 8, 2022, 10:17 PM IST

बीते कई दिनों से हड़ताल पर पर गए हाजीपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी काम पर वापस लौटने के लिए राजी (Cleaners strike ends in Vaishali) हो गए हैं. परिषद के अन्य कर्मियों की तर्ज पर कोरोना भत्ता मिलने के आश्वासन के बाद करीब 300 सफाई कर्मियों ने हड़ताल वापस लिया है.

मिलेगी गंदगी से राहत
मिलेगी गंदगी से राहत

वैशालीःपिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे कांट्रेक्ट पर बहाल नगर परिषद के करीब 300 सफाई कर्मियों को काम पर वापस बुलाने (Hajipur scavengers Agree to work) के लिए मना लिया (Cleaners strike ends in Vaishali) गया है. नगर परिषद के अन्य कर्मियों की तर्ज पर इन्हें भी अब कोरोना भत्ता मिलेगा. इनके काम पर वापस लौट जाने से शहर को गंदगी से निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर में सड़क किनारे कचरे का अंबार, सफाईकर्मियों की हड़ताल से लोग हलकान

इन कर्मियों को 15 दिनों का कोरोनो भत्ता एनजीओ की तरफ से दिए जाने पर सहमति बनी है, जिसके बाद ये काम पर वापस लौटने के लिए राजी हुए हैं. हाजीपुर नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेरणा सिंह ने इस संबंध में बताया कि उन्होंने पहले ही इस बावत स्पष्टीकरण और अल्टीमेटम दे दिया था. इसके बाद शनिवार की सुबह एनजीओ ने सभी कर्मियों को कोरोना भत्ता देने को राजी हुए हैं.

किन शर्तों पर माने हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी

उन्होंने बताया कि हालांकि इसका कोई फंड उपलब्ध नहीं है. यही कारण है कि इस संदर्भ में एनजीओ और सफाई कर्मियों के द्वारा एक लेटर भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया है. पदाधिकारी ने बताया इस लेटर को वो डीएम को अग्रसारित करेंगी. इसके बाद जो भी बातें सामने आएंगी, वह बताई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बक्सरः कचड़ा डंपिंग जोन निर्माण में कांग्रेस विधायक ने डाला अड़ंगा, कहा- मेरी लाश पर बनाना होगा

बता दें कि नगर परिषद के करीब 35 कर्मी जिन्हें पिछले सप्ताह कोरोना भत्ता मिल गया था लेकिन तो एनजीओ के द्वारा बहाल करीब 300 कर्मियों को यह भत्ता नहीं मिल सका था. इसी के विरोध में वे पिछले कई दिनों से हड़ताल पर थे. लेकिन भत्ता के 6000 रुपये अब उन्हें मिलने का आश्वासन मिला है, जिसके बाद सभी ने काम पर वापस लौटने का फैसला उन्होंने किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details