बिहार

bihar

'कुर्सी खिसकती देखी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर ली'- चिराग

By

Published : May 2, 2022, 10:38 AM IST

वैशाली में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहते हैं. जब उन्हें कुर्सी खिसकने का डर सताने लगा तो वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने में लग गए. पढ़ें पूरी खबर...

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान
एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

वैशालीः 10 सर्कुलर रोड से शुरू हुई रमजान की इफ्तार पार्टी पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. इफ्तार पार्टी के बहाने सीएम नीतीश का आरजेडी से दोस्ताना रवैये पर चिराग पासवान(chirag paswan on cm nitish kumar) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से कुर्सी खिसकती हुई दिखी, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर ली. वे सिर्फ अपनी कुर्सी संभालते हैं. ये बातें उन्होंने तब कही जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप भी मुख्यमंत्री के यहां इफ्तार पार्टी में गए थे, क्या बिहार में कुछ नया होने वाला है.

ये भी पढ़ेंःचिराग पासवान ने फिर छुआ CM नीतीश का पैर, कहा- लिया आशीर्वाद

'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी की चिंता रहती है. बीजेपी की ओर से कुर्सी की खिसकती हुई दिखी तो उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था चुन ली है. मेरे बड़े बुजुर्ग हैं और पिताजी के दोस्त होने के कारण मैं उनकी इज्जत करता हूं. लेकिन मैं उनके सात निश्चय का विरोधी हूं. इसलिए स्पष्ट करना चाहता हूं मेरा उनसे कोई राजनैतिक मतलब नहीं है'- चिराग पासवान, एलजेपीआर अध्यक्ष

दरअसल, एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (chirag paswan Met To Victim Family In Vaishali) वैशाली के सहदेई प्रखंड क्षेत्र के सहरिया निवासी मृत स्वर्ण व्यवसायी पंकज कुमार के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे. जहां चिराग ने परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया साथ ही परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली. मृतक की पत्नी और पुत्र ने चिराग पासवान से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. वहीं, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हुआ. एसपी से बात करने पर जानकारी मिली कि ईद के बाद खुलासा कर दिया जायेगा. लेकिन मुद्दा ये है कि कब तक पर्व के इंतजार में अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः'हमारे पास ऐसे मुख्यमंत्री, जो कुर्सी जाने से पहले ही कर लेते हैं अगली कुर्सी की तैयारी'

'15 साल पहले के बिहार के बारे में बात किया जाता है. लेकिन अभी जिस परिवार में गोली मारकर हत्या की घटना हुई है, उसको आज से मतलब है, आज के बिहार में क्या हो रहा है. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए. यहां के सांसद (पशुपति कुमार पारस) बिहार सरकार की मदद से भारत सरकार में मंत्री हैं. वह क्या मुंह लेकर पीड़ित परिवार में चले आते हैं. उनकी तो सरकार है, उन्हें इंसाफ दिलवाना चाहिए'- चिराग पासवान, एलजेपीआर अध्यक्ष

चिराग पासवान ने ये भी कहा कि मजदूर दिवस पर कल किसी भी नेता कोई कार्यक्रम नहीं किया. उन्हें मजदूरों की चिंता नहीं है. लेकिन अगर चुनाव होता तो आप देखते कितने कार्यक्रम होते. बता दें कि चिराग पासवान इन दिनों सरकार पर लगातार हमलावर मूड में है. जब भी चिराग पासवान कहीं किसी कार्यक्रम में या पीड़ित परिवार से मिलने जाते हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकालते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details