बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Hajipur Bus Fire: हाजीपुर में सहरसा से पटना जाने वाली बस धूं-धूं कर जली, 54 यात्री सवार थे...

बिहार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. 54 यात्री सवार बस में आग लग गई. इस दौरान बस धूं-धूं कर चलने लगी. आग लगने के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग को बुझाने का काम किया, हलांकि तब तक बस राख हो गई. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 8:22 PM IST

हाजीपुर में सहरसा से पटना जाने वाली बस धूं-धूं कर जली

वैशालीः बिहार के वैशाली में बस में आग लग(Bus caught fire in Vaishali) गई, जिससे बस धू-धूकर जलने लगी. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र हाजीपुर की है, जहां बिहार पथ परिवहन निगम की बस में आग लग गई. जिसका वीडियो भी मामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस आग की लपट में आ चुकी है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बस में 54 यात्री सवार थे, अगर समय रहते नहीं उतरते तो बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया, तब तक बस जलकर राख हो गई थी.

यह भी पढ़ेंःJamui News: कॉस्मेटिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

हाजीपुर की घटनाः बस में आग लगने की घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र हाजीपुर के कुतुबपुर स्थित राय बिरेन्द्र सिंह कॉलेज के पास की है. यात्रियों से भरी बिहार सरकार की बस में आग लग गई, जिसमें बस धूं-धूं कर जलने लगी बस में कुल 54 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि पहले बस में लोहा टूटने की आवाज हुई. बस थोड़ी दूर ही आगे चली थी कि बोनट से धुंआ निकलने लगा, जिसे देखकर कॉलेज के सामने चालक ने बस को रोक दी. सभी यात्री बस से बाहर निकल गए. यात्री के बाह निकलते ही बस धूं-धूं कर जलने लगी.

सहरसा से पटना जा रही थी बसःलोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इस बस में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. बहरहाल एक बड़ा हादसा टल गया है. बस चालक मिश्रा चालक ने बताया कि गाड़ी चलते चलते आग लग गयी. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी है. बस सहरसा से पटना जा रही थी. किसी पैसेंजर को कुछ नहीं हुआ है.

"गाड़ी चलते-चलते अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. बस सहरसा से पटना जा रही थी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की गाड़ी है. सभी पैसेंजर को समय रहते निकाल लिया गया.सभी बाल बाल बच गए, किसी को कोई हताहत नहीं हुई है."- संजय कुमार मिश्रा, बस चालक

Last Updated : Mar 1, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details