बिहार

bihar

VIDEO: 'मारूंगी ठुमके पर ठुमका.. सबके होश उड़ा दूंगी..' दुर्गा पूजा के नाम पर रात भर चला ऐसे डांस

By

Published : Oct 16, 2021, 2:29 PM IST

वैशाली में विजयादशमी के मौके पर बिदेसिया डांस कार्यक्रम का आयोजन कर डांसर से जमकर ठुमके लगवाए गए. इतने बड़े डांस आयोजन के बाद भी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. देखें VIDEO...

डांस
डांस

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले मे दशहरा पर्व (Dussehra In Vaishali) को लेकर बिदेसिया डांस (Bidesiya Dance) कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. जहां डांसर अलग-अलग गानों पर डांस करती हुई नजर आयी. इन डांसरों का डांस देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: भोजपुर में देवी जागरण के नाम पर रात भर बार बालाओं ने लगाए ठुमके

दरअसल जिला के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के फुलहरा बाजार में विजयदशमी के मौके पर बिदेसिया डांस का आयोजन कराया गया. प्रशासन की सख्ती के बावजूद डीजे साउंड पर जमकर ठुमके लगाए गए. हैरानी की बात तो यह है कि इतने बड़े डांस आयोजन के बाद भी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. जबकि यहां बड़े-बड़े डीजे बजाए जा रहे थे. जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी जा सकती थी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:VIDEO: दुर्गा पूजा में बार बालाओं ने रात भर किया अश्लील डांस

इस कार्यक्रम के दौरान किसी के फेस पर मास्क तक नहीं दिखा और न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था. वहां उपस्थित सभी लोग बिदेसिया डांस देखने में मग्न थे. यह कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा. जहां उपस्थित सभी लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे. वहीं, इस बिदेसिया और लौंडा डांस के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से पहरेज कर रहे हैं.

बता दें कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों में कई पूजा पंडालों में रात भर बार बालाओं का डांस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था. जागरण के नाम पर रात भर भोजपुरी फूहड़ गानों पर अश्लील डांस होता रहा. पूजा समिति से लेकर आम लोग तक इसमें शामिल हुए थे. लेकिन प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं लग पायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details