बिहार

bihar

छपराः जमीन विवाद में मारपीट, दंपती सहित 6 घायल

By

Published : May 6, 2021, 10:42 PM IST

मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सारण
सारण

छपरा(मशरक):जिले में जमीन विवाद में मारपीटथमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक जमीन को लेकर हुए विवाद में एक दंपती सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना: जमीन विवाद में चेचेरे भाई ने की हत्या, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम

दरअसल, पूरा मामला मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव का है. जहां जमीन बंटवारे के बाद पृथ्वी महतो ने घर की नींव डाली है. उनका पटिदार इस बात का विरोध कर रहा है. गुरुवार को बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

मारपीट में पृथ्वी महतो और उनकी पत्नी लालझड़ी देवी सहित करीब 6 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मशरक स्थित पीएचसी में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. पृथ्वी महतो ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details