बिहार

bihar

मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत पर बवाल, जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Apr 21, 2022, 11:05 PM IST

सुपौल मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए बवाल किया. पढ़ें पूरी खबर.

Supaul
Supaul

सुपौल: बिहार के सुपौल मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सुपौल सदर अस्पताल में मौत हो (Undertrial Prisoner Death in Supaul) गई. मृत कैदी को पहचान शहर के गौरवगढ़ निवासी 22 वर्षीय विमलेश कुमार के रूप में की गयी है. बुधवार रात मंडल कारा में विमलेश की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद अगले दिन गुरुवार को उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां कुछ घंटों के भीतर उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

पढ़ें-बिहार: हाजीपुर जेल की लापरवाही, मुर्दे को लगाई हथकड़ी, मचा कोहराम

अपहरण के मामले में 1 मार्च को गिरफ्तार हुआ था गिरफ्तारःपरिजनों ने बताया कि विमलेश को अपहरण के एक मामले में 1 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. मृतक के घरवालों का आरोप है कि विमलेश को सदर अस्पताल लाए जाने की सूचना पर जब वह लोग पहुंचे तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया. बाद में उन्हें विमलेश की मौत की सूचना दी गई. घटना के बाद कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में हो हंगामा भी हुआ. हालांकि सदर एसडीएम मनीष कुमार और पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.



पोस्टमार्टम के लिए शव को पटना भेजा गयाः फिलहाल मंडल कारा प्रशासन इस संबंध में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. परिजनों का कहना है कि जब तक मंडलकारा अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा. हालांकि कि प्रशासन के समझाने के बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद जेल मैन्युअल के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सदर एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरो

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details