बिहार

bihar

Supaul News: स्मार्ट फोन नहीं दिलाने पर नवविवाहिता और पिता की डांट से नाराज किशोर ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 7, 2023, 8:22 PM IST

सुपौल जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक किशोर और एक नवविवाहता ने आत्महत्या (suicide in supaul) कर ली. दोनों बहुत ही मामूली बात पर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. बताया जाता है कि किशोर जहां अपने पिता की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया वहीं युवती ने एक फोन की जिद पर जिंदगी समाप्त कर ली.

Supaul News
Supaul News

सुपौल:बिहार के सुपौल जिले केजदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर 06 में शुक्रवार को एक नवविवाहिता ने आत्महत्या (Newly married woman committed suicide in Supaul) कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 19 वर्षीया शालू देवी की शादी एक माह पूर्व मुकेश सरदार से हुई थी. एक माह अपने पत्नी के साथ बिताने के बाद मुकेश सरदार गुरुवार की देर शाम अपनी पत्नी तथा मां से विदा लेकर मजदूरी के लिए दिल्ली चला गया.

इसे भी पढ़ेंः Supaul Crime News: अंतरजिला गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद

फंदे से लटक रही थीः शुक्रवार को जब 11.30 बजे तक शालू देवी ने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला तो उनकी सास को शंका हुई. जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो वह फंदे से लटक रही थी. बताया जाता है मृतका के ससुर एवं दोनों भैसुर दिल्ली में ही मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने घटना स्थल का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

युवती का हुआ था प्रेम विवाहः घटना के संबंध में बताया जाता है कि शालू का प्रेम विवाह हुआ था. पति ने दूसरे प्रदेश जाने से पहले स्मार्ट फोन दिलाने की मांग की थी. जिस पर पति ने कहा था कि वह उसे फोन दिला देगा. लेकिन वह फोन दिलाने की जिद पर अड़ी थी. घटना का कारण मोबाइल फोन नहीं दिलाना ही बताया जाता है. बताया गया कि मृतका के पिता का देहांत पहले ही हो गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश चोधरी ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पिता की डांट से नाराजः जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमाहा पंचायत के कटैया गांव में गुरुवार की रात एक 15 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली. घर में साड़ी का फंदे से लटकता हुआ मिला. परिजन उसे निर्मली अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मामूली सी बात पर पिता ने फटकार लगायी थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.

परिजन फरारः ग्रामीणों ने बताया कि शंकर कुमार अपनी जीवन लीला इस तरह से समाप्त कर लेगा, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

"कटैया गांव निवासी कोमल पंडित के 15 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार की मौत फांसी से हुई है. शंकर को उसके पिता ने डांटा तो फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. घटना के बाद किशोर के परिजन फरार हैं"- राजीव कुमार, नदी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details