बिहार

bihar

सुपौल में पारिवारिक कलह में खुदकुशी..मां और बेटी की मौत.. एक की हालत गंभीर

By

Published : Aug 24, 2022, 9:30 PM IST

xx

बिहार में खुदकुशी का एक चौंकाने वाला मामला आया है. पारिवारिक कलह में एक शख्स ने पत्नी और पुत्री को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. परिवार में 2 लोगों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल:बिहार में सुपौल जिले में पारिवारिक कलह में 2 लोगों की मौत और तीसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मरने वालों में एक महिला और उसकी बेटी शामिल है. वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल है, जिसको बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल से इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज (Darbhanga Medical College) रेफर कर दिया गया है. मामला किसनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ पंचायत के थरिया पूर्णवास गांव का है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में मृत महिला की सौतन को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-पटना: पंखे से लटकर नवविवाहिता ने दी जान, पिछले महीने हुई थी शादी

"दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है और संतोष की पहली पत्नी सुशीला देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया है. थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है. क्यों जहर खाया गया इसकी जांच की जा रही है. मामला भी दर्ज किया जा रहा है."-सुमन कुमार, थानाध्यक्ष, किसनपुर थाना

ससुराल में बना था घर जमाईःनौआबाखर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी लक्ष्मी शर्मा ने अपनी पुत्री सुशीला देवी (32 वर्ष) की शादी करजाइन थाना क्षेत्र के रुपौली गांव निवासी संतोष शर्मा से हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. संतोष शर्मा के शादी के कुछ दिन बाद अपने पत्नी सुशीला देवी के साथ अपने ससुराल में घर बनाकर रहने लगा. वहीं संतोष को दो पुत्री और एक पुत्र है. कुछ दिन बाद पुत्र की मौत हो गई.

पुत्र की मौत के बाद कर ली थी दूसरी शादीःपुत्र के मौत के बाद संतोष ने पत्नी सुशीला देवी और उसके पिता की सहमति से मलाढ़ पंचायत सत्यनारायण शर्मा की बेटी माला देवी (28 वर्ष) से शादी की. शादी के बाद सपरिवार खुशी से जीवन यापन कर रहा था. इसी बीच संतोष शर्मा मजदूरी करने के लिए मद्रास गया हुआ था. मंगलवार की रात ससुराल किसनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ पंचायत के थरिया पूर्णवास गांव पहुंचा.

क्या है वाक्यःबुधवार को दूसरी पत्नी माला देवी और पुत्री पूनम कुमारी को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने हो हंगामा किया. घायलों को स्थानीय लोगों ने सभी को किसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां संतोष की पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मौत रास्ते में ही हो गई थी. माला देवी की प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान माला देवी की मौत सदर अस्पताल सुपौल में हो गई. पति संतोष की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां वह इलाजरत है.

पढ़ें-भारत में हर 7 मिनट में एक व्यक्ति करता है आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details