बिहार

bihar

सहरसा से अपहृत डॉक्टर सुपौल से बरामद, मांगी थी 5 लाख की फिरौती

By

Published : Jul 30, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 9:24 AM IST

आयुर्वेद चिकित्सक कुशेश्वर साह
आयुर्वेद चिकित्सक कुशेश्वर साह

सुपौल पुलिस ने सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले अपहृत आयुर्वेद चिकित्सक को सुपौल के सदर थाना क्षेत्र से बरामद किया है. तीन दिन पहले अपराधियों ने डॉक्टर का अपहरण कर लिया था. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल: बिहार केसहरसा जिला अंतर्गत सौर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले अपहृत आयुर्वेद चिकित्सक को पुलिस ने सुपौल के सदर थाना क्षेत्र से बरामद किया है. एसपी मनोज कुमार (SP Manoj Kumar) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया है. आयुर्वेद चिकित्सक कुशेश्वर साह का तीन दिन पहले सुपौल में दवा देने के लिए आये थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनका अपरहण (Kidnapping) कर था.

ये भी पढ़ें:VIDEO: कट्टा लेकर निकले थे बकरा चुराने, लोगों ने सिर मूंडकर माथे पर लिखा 420

तीन दिनों तक डॉक्टर के लापता होने रहने के बाद परिजनों ने सौर बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने डॉक्टर को सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के बीणा रोड में एक बगीचे से बरामद किया. अपराधियों ने डॉक्टर को बगीचे में दो दिनों से बांध कर रखा था. अपहर्ता पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर डॉक्टर की पिटाई की जा रही थी. इसी दौरान एसपी मनोज कुमार को फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि एक आयुर्वेद डॉक्टर को बगीचे में अपहरण कर रखा गया है.

देखें ये वीडियो

ये भी पढ़ें:Supaul News: डकैतों ने लूट के दौरान ने गृहस्वामी और पुत्र को किया जख्मी, किराना व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत

सूचना मिलते ही एसपी के आदेश पर सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया. डॉक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान हैं. इससे साबित होता है कि दो दिनों से डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई की गई है. डॉक्टर की बरामदगी के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Last Updated :Jul 30, 2021, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details