बिहार

bihar

Supaul Firing: भूमि विवाद में अपराधियों ने दो को मारी गोली, गंभीर अवस्था में दोनों रेफर

By

Published : May 28, 2023, 10:06 PM IST

सुपौल में जमीन विवाद में बेखौफ अपराधियों को दो लोगों गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है, घटना जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में भूमि विवाद
सुपौल में भूमि विवाद

सुपौल :बिहार के सुपौल में जमीन विवाद में फायरिंग (Firing in Supaul)की घटना से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने दो शख्स को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों का हालत गंभीर है. घटना जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित भगवती स्थान के समीप की है. जहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद नाश्ते की दुकान पर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.

ये भी पढ़ें: सुपौल में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को दबोचा

वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा:घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेंद्र साह व दालो साह के बीच वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महेंद्र साह का पुत्र उमेश साह एक नाश्ते की दुकान में बैठक कर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान लखन साह के पुत्र सदानंद साह दोनो हाथों में हथियार लेकर पहुंच गया. उसने उमेश साह और भरत साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

"जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल से एक गोली को खोखा मिल है."-राजेश चौधरी, जदिया थानाध्यक्ष

गोली लगने से दोनों की हालत गंभीर:रविवार की शाम हुई. इस घटना ने लोगों में दहशत है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल समीप से एक गोली का खोखा बरामद किया. वहीं परिजनों द्वारा गोली से जख्मी को अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें बाहर रेफर कर दिया. जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हैं. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details