बिहार

bihar

तालाब में डूबने से मासूम की मौत, एक दिन पहले गायब हुआ था बच्चा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 10:17 PM IST

सुपौल में तालब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. वह एक दिन पहले से घर से गायब हुआ था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान मंगलवार को तालाब से बच्चे का शव बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

तालब में डूबने से बच्चे की मौत
तालब में डूबने से बच्चे की मौत

सुपौल: बिहार के सुपौल मेंतालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. यह घटना नदी थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड नंबर 01 की है. बताया जाता है कि सोमवार से ही पांच वर्षीय बालक गायब था. मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बेलही के पास तालाब से उसका शव मिला है. शव मिलने से गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मासूम की पहचान बेलही वार्ड नंबर 01 निवासी मो हजरत के 05 वर्षीय पुत्र दिलशाद के रूप में हुई.

सोमवार से ही गायब था बच्चा : परिजनों ने बताया कि दिलशाद सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. उस वक्त उसकी मां राशन के लिए जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पास गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी दिलशाद नहीं मिला तो ग्रामीणों के सहयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसे ढूंढने की कोशिश की गई. एक तरफ लापता दिलशाद को परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण ढूंढ रहे थे. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय से पूरब शौच करने गए ग्रामीण को गढ्ढे के पानी में उपलाता हुआ बच्चे शव दिखा.

परिजनों को मिलेगा मुआवजा : इसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. शव की पहचान होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मालूम हो कि मो. हजरत के दो संतान में दिलशाद बड़ा था. हजरत जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में मजदूरी करता है. स्थानीय लोगों ने पुलिस में भी सूचना दी है. लिहाजा सुपौल नदी थाना पुलिस बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. सीओ निरंजन सुमन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सरकारी प्रावधान के मुताबिक योजना का लाभ मृतकों के परिजन को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सुपौल: पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details