बिहार

bihar

चार दिन से लापता युवक का मिला शव, अपराधियों ने गला रेतकर हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाया

By

Published : Jan 28, 2022, 6:33 PM IST

चार दिन बाद शुक्रवार को कल्याणपुर में राहुल ठाकुर का खेत में गमछा दिखा. वहां जमीन की खुदाई की गई तो वहां उसका शव बरामद हुआ. देखने से ये लगता है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है.

siwan
siwan

सिवान: जिले में चार दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found) हुआ है. अपराधियों ने युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद खेत में फेंक दिया था. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है. युवक की पहचान वैशाखी गांव के रहने वाले लालबाबू ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार ठाकुर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में खूंखार हुए अपराधी, बखरी पार्षद के पिता की ईंट से कूंच-कूंचकर हत्या

बताया जाता है कि राहुल कुमार ठाकुर शंभोपुर गांव में सैलून चलाता था. जो बीते 24 जनवरी की शाम से लापता था. परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ काफी छानबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ जो एक खेत में जमीन के अंदर छिपाया गया था.

घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सराय थाने की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी की और फिर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

युवक के पिता ने बताया कि शंभूपुर में सैलून की दुकान बंद करके राहुल घर आया. शाम को 6.30 बजे किसी दोस्त ने उसे फोन कर बुलाया. घर पर वह बोल कर गया कि मैं एक दोस्त के यहां जा रहा हूं. लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तो परिजन काफी परेशान हुए और फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वो भी नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: Crime In Patna: शराब के नशे में अपराधियों ने युवक के मुंह में मारी गोली, हथियार लहराते हुए फरार

परिजन अहले सुबह पुलिस को सूचना देकर खोजबीन में लग गए. चार दिन बाद शुक्रवार को कल्याणपुर में राहुल ठाकुर का खेत में गमछा दिखा. वहां जमीन की खुदाई की गई तो वहां उसका शव बरामद हुआ. देखने से ये लगता है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है.

शव मिलने के बाद राहुल के गांव वालों को जैसे ही सूचना मिली, यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. उसके पिता ने कई लोगों का नामजद आवेदन पुलिस को दिया है. जांच में जुटी पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में लापता महिला का शव रेल लाइन से बरामद, हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details