सिवान: बिहार के सिवान में सड़क हादसे में यूको बैंक के मैनेजर की मौत (UCO Bank Manager Died in Road Accident) हो गई है. मैनेजर की पहचान राजू चौधरी के रूप में की गई है जो बैंक के काम से कलेक्शन के लिए गोरिया कोठी थाना क्षेत्र गए थे. वह सिसई गांव के पास पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से उनको सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-Siwan Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, बिजली के खंबे से टकराई स्कोर्पियो.. दो की मौत
छोटा भाई है थाना प्रभारी:खबर सुनते ही बैंक कर्मचारी अस्पताल में पहुंच गए. मृतक की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवा नगर के निवासी राजू चौधरी के रूप में हुई है. जो वर्तमान में यूको बैंक के मैनेजर पद पर कार्यरत थे. यूको बैंक के मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत की घटना की सूचना मिलते ही उनके छोटे भाई मशरक थाना के थानाध्यक्ष राजेश चौधरी आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि मैं ड्यूटी में था, तभी मुझे फोन पर जानकारी मिली है कि आपके बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. हम लोग यहां पर आए हैं, परिवार के लोग भी पीछे से आ रहे हैं.
"मैं ड्यूटी में था, तभी मुझे फोन पर जानकारी मिली है कि आपके बड़े भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. हम लोग यहां पर आए हैं, परिवार के और लोग भी पीछे से आ रहे हैं."-राजेश चौधरी, मशरक थानाध्यक्ष, परिजन
क्या कहती है पुलिस:यूको बैंक के मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तमाम कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद से बैंक कर्मचारी के घर में मातम पसरा है.