बिहार

bihar

सिवान में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, टेप लगाकर पूरे शरीर में बांध रखा था शराब

By

Published : Feb 10, 2022, 8:26 PM IST

सिवान के नवतन थाना इलाके में बिहार और यूपी के बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान दो शराब (Two Liquor Smuggler Arrested In Siwan) तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बाइक सवार दोनों तस्कर ने पूरे शरीर में टेप लगाकर शराब की फ्रूटी पैक को चिपका रखा था. पढ़िए पूरी खबर...

सीवान में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
सीवान में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

सिवान:बिहार में शराबबंदी कानूनलागू (Liqour Ban In Bihar)है, बावजूद पूरे बिहार में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar)धड़ल्ले से की जा रही है. ताजा मामला सिवान के नवतन थाना इलाके की है. जहां, बिहार और यूपी के बॉर्डर इलाके में नवतन थाना की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था जिसमें बाइक सवार दो शराब तस्करों (Two Liquor Smuggler Arrested In Siwan)गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों ने शराब की फ्रूटी पैक को पूरे शरीर में टेप लगाकर चिपका रखा था.

ये भी पढ़ें-ITBP जवान को शराब के नशे में हंगामा करना पड़ा महंगा, पुलिस पकड़कर ले गई थाने

बता दें कि, यूपी और बिहार के सीमा पर नवतन थाना की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे तभी नवतन थाना के एसआई विजय यादव ने सिपाहियों के साथ दौड़कर दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों युवक बाइक पर सवार थे. इन दोनों तस्करों ने पूरे बदन में टेप लगाकर शराब की फ्रूटी पैक को चिपका रखा गया था. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान अजय कुमार यादव और पप्पू यादव के रूप में हुई है. दोनों करही खुर्द बसंतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों को थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.




दरअसल, सिवान जिले का नवतन थाना उत्तर प्रदेश की बॉर्डर से काफी नजदीक है. इस वजह से इलाके में अक्सर शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को नवतन थाना की पुलिस ने फिर से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान सिर्फ शराब की फ्रूटी पैक बरामद की गई है. फिलहाल बरामद शराब की कीमत का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-रोहतास में शराब धंधेबाजों ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, हाथापाई में थानाध्यक्ष की टूटी पसली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details