ETV Bharat / state

ITBP जवान को शराब के नशे में हंगामा करना पड़ा महंगा, पुलिस पकड़कर ले गई थाने

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 7:22 PM IST

भोजपुर में ITBP जवान शराब के नशे में गिरफ्तार (ITBP Jawan Arrested in Bhojpur) हुआ है. आरा अस्पताल परिसर में शराब के नशे में हंगामा करने के जुर्म में आइटीबीपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया जवान बबलू कुमार मुफस्सिल थाना के बभनौली गांव का निवासी है.

शराब के नशे में ITBP जवान गिरफ्तार
शराब के नशे में ITBP जवान गिरफ्तार

भोजपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है, इसके बावजूद शराब पीने के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा घटना आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड के नजदीक का है. जहां, शराब पीकर हंगामा करना एक आइटीबीपी के जवान को महंगा पड़ गया. पकड़ा गया जवान बबलू कुमार मुफस्सिल थाना के बभनौली गांव का निवासी है. बताया जा रहा कि बभनौली गांव से निशा देवी नामक एक महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. घायल महिला आइटीबीपी के जवान पर मारपीट व छत से फेंके जाने का आरोप लगा रही थी.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में खौफनाक वारदात: पहले पत्नी की हत्या की, फिर गले में फंदा डाल कर ली खुदकुशी

इसको लेकर इमरजेंसी में भीड़ जुट गई थी. दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची जिसके बाद जवान समेत तीन लोगों को उठाकर पुलिस ले गई. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में पकड़ा गया जवान शराब के नशे में पाया गया. वहीं, दो अन्य को मुफस्सिल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस के सख्ती के बावजूद शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.

पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.