बिहार

bihar

कूरियर कंपनी में लूटपाट, कर्मचारी के पेट पर पिस्टल रखकर तिजोरी से निकलवाए पैसे

By

Published : Oct 18, 2021, 3:29 PM IST

हथियार के बल पर लूट
हथियार के बल पर लूट

सिवान (Siwan) में अपराधियों ने कूरियर कंपनी (Courier Company) में एक लाख रुपए की लूटपाट की है. अपने साथ वे मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी लूटकर ले गए.

सिवान:बिहार के सिवान (Siwan) में एक कूरियर कंपनी कार्यालय में लूटपाट (Robbery in Courier Company Office) हुई है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया है. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक करीब एक लाख रुपए की की लूट हुई है. घटना एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ के पास की है.

ये भी पढ़ें: सिवान में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

कूरियर कंपनी के कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव की मानें तो जब वह ऑफिस में बैठकर काम कर रहा था, तभी 3 लोग वहां पहुंचे और बंदूक निकालकर धमकी देने लगा. अपराधियों ने उससे गाली देते हुए कहा कि पैसे निकालो, नहीं तो गोली मार देंगे.

देखें रिपोर्ट

राकेश ने बताया कि बदमाशों ने उसके पेट पर पिस्टल रख दिया था, लिहाजा डर से उसने तिजोरी से पैसे निकाल कर बदमाशों को सौंप दिया. करीब एक लाख से अधिक रुपए थे, जो वे लोग लेकर फरार हो गए. वहीं जाते-जाते उसका मोबाइल भी छीन लिया. साथ ही डीवीआर भी अपने साथ ले गए. बदमाशों के जाने के करीब आधे घंटे के बाद कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी.

ये भी पढ़ें: प्रेमी ने शादी से किया इनकार.. तो प्रेमिका ने उसी के घर में लगा ली फांसी

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बीच लूट की घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आ गया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि तीन युवक अंदर प्रवेश करते हैं. सभी के चेहरे पर मास्क लगा है. अंदर पहुंचकर अपराधियों ने राकेश श्रीवास्तव पर पिस्टल तानकर तिजोरी खुलवाते दिख रहे है. इसके बाद सभी बदमाश पैसे लूटकर पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क निकाल लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details