बिहार

bihar

Accident In Siwan: दो ट्रकों के उड़े परखच्चे, 1 की मौत 3 घायल

By

Published : Jun 11, 2021, 5:24 PM IST

सिवान के गुठनी थाना इलाके में बालू और आम लदे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. खलासी समेत तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

trucks
trucks

सिवान : गुठनी थाना (Guthni Police Station) क्षेत्र के रामजानकी मुख्य मार्ग पर गोहरुआ गांव के समीप दो ट्रकों की जोरदार टक्करहो गई. जिसमें एक ट्रक चालक की मौतहो गई. वहीं खलासी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- सिवान में हैवानियत की हद, वृद्ध महिला से दुष्कर्म, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुठनी मेहरौना राम जानकी मार्ग पर गोहरुआ के पास शुक्रवार को बालू लदे ट्रक और आम लदे ट्रक की सीधी भिडंत हो गई. घटना में आम लदे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौतहो गई. जबकि खलासी समेत अन्य तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिखरे पड़े सामान.

ये भी पढ़ें- सिवान में भीषण सड़क हादसे में महंत की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इधर घटना के बाद मौके पर भारी तादात में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया. जबकि घायलोंका इलाज गुठनी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details