बिहार

bihar

पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने चेताया, कहा- बिना इजाजत बनी वेब सीरीज तो होगी कानूनी कार्रवाई

By

Published : Feb 7, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 1:19 PM IST

सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Md Shahabuddin wife Hina Shahab) ने एक वेब सीरीज के निर्माण को लेकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैंने मेरे पति के जीवन पर आधारित अथवा प्रेरित किसी भी प्रकार की फिल्म/वेब सीरीज/टीवी शो बनाने का अधिकार किसी को नहीं दिया है. अगर कोई व्यक्ति चैनल/ओटीटी ऐसी किसी भी सामग्री का निर्माण करता है अथवा अधिकार का दावा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

hina
hina

सिवान: सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद दिवगंत मो. शहाबुद्दीन (Former Siwan MP Md Shahabuddin) का परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का राजनीति से नहीं बल्कि एक निर्माणाधीन वेब सीरीज है. लखनऊ में इस वेब सीरीज रंगबाज (Rangbaaz web series) की शूटिंग हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इस वेब सीरीज का फिमेल कैरेक्टर दिवंगत सांसद शहाबुद्दीनकी पत्नी हिना शहाब से प्रेरित है. अब हिना शहाब ने इसके मेकर्स को चेतावनी (Hina Shahab warned legal action) दी है.

हिना शहाब का कहना है कि अगर इजाजत के बगैर उनके पति के जीवन पर आधारित या प्रेरित फिल्म, बेब सीरीज/टीवी शो का निर्माण (Web series on former MP Shahabuddin) होता है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के मित्र अजय तिवारी ने बताया की उनकी पत्नी हिना शहाब ने पिछले 5 जनवरी 2022 को अपने लेटर पैड पर लिख कर एक पत्र जारी कर कहा है की मैंने मेरे पति के जीवन पर आधारित अथवा प्रेरित किसी भी प्रकार की फिल्म/वेब सीरीज/टीवी शो बनाने का अधिकार किसी को नहीं दिया है. अगर कोई व्यक्ति चैनल/ओटीटी ऐसी किसी भी सामग्री का निर्माण करता है अथवा अधिकार का दावा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस पत्र के जारी करने के बाद बिना अनुमति के वेब सीरीज जारी करने वाले प्रोड्यूसरों में खलबली मच गई है. यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

शहाबुद्दीन के मित्र अजय तिवारी

ये भी पढ़ें: Video: सरस्वती पूजा में लगे अश्लील ठुमके, तमंचा लहराकर नाची डांसर.. वीडियो वायरल

लागातार कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें यह बताया जा रहा है कि रंगबाज नाम की एक वेब सीरीज मूवी मो. शहाबुद्दीन व उनकी पत्नी हिना शहाब के जीवन बन रही है. यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है. इसमें मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा सिंह शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की भूमिका अदा कर रही है. कहा जा रहा है कि रंगबाज वेब सीरीज में यह भी बताया जा रहा है कि मो. शहाबुद्दीन डॉन से नेता कैसे बने. दावा किया जा रहा है कि पूरी कहानी मो. शहाबुद्दीन व हिना शहाब पर ही आधारित है. बताते चलें कि कुछ समय पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी एक वेब सीरीज आई थी. वह काफी चर्चा में रही थी.

ये भी पढ़ें: सिवान में ट्रेन से कटकर युवती की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

हिना शहाब सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हैं. सिवान से तीन बार राजद के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. आपको बता दें की पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन जब जेल थे, तब पहली बार 2009 में हिना शहाब ने राजद के टिकट पर सिवान से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वह कुछ हजार वोटों से पिछड़ गयी थीं. 2014 में भी चुनावी मैदान में उतरीं लेकिन मात ख गयीं. 2019 में जदयू प्रत्याशी कविता सिंह ने हिना शहाब को पराजित किया था. मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद हिना शहाब अब उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प ले चुकी हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 7, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details