ETV Bharat / state

सिवान में ट्रेन से कटकर युवती की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:31 PM IST

सिवान में ट्रेन से कटकर युवती की मौत (Girl dies after hit by train in Siwan) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस मृत युवती की पहचान में जुटी हुई है.

सिवान में ट्रेन से कटकर युवती की मौत
सिवान में ट्रेन से कटकर युवती की मौत

सिवान: बिहार के सिवान में ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई. घटना सिवान-थावे रेलखंड पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station area) के टड़वां गांव की है. हादसे में मृत युवती के दोनों पैर कट गए थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- सिवान में अपराधियों ने कोचिंग शिक्षक को गोली मारी, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

बता दें कि ट्रेन गुजरने के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने देखा कि रेल‍वे ट्रैक पर एक युवती कट गई. बता दें कि ट्रेन से युवती के दोनों पैर कट गए थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती रेलवे ट्रैक पर खड़ी होकर किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती रेलवे ट्रैक के बीच खड़ी होकर फोन से किसी से बात कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने हार्न बजाया. इसके बावजूद भी युवती बात करती रही. खेत में काम कर रहे किसान ने बताया कि तब तक ट्रेन उसे रौंदते हुए चली गई. तब हम लोग हल्ला किए और दौड़ते हुए पहुंचे तो देखा की युवती तड़प रही है. हालांकि, उसको देखने के लिए आसपास के लोगों की घंटों भीड़ लगी रही. मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घटना के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं यह प्रेम प्रसंग का तो नहीं है.

मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष ने घटना को लेकर बताा कि सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, युवती की पहचान की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी थी, ना ही घटना की वजह का पता चल पाया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान में स्वर्ण व्यवसाई से फिर लूट, हथियार के दम पर नकद, आभूषण और बाइक की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.